सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

भाजपा ने जारी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट... प्रधानमंत्री मेत 34 केंद्र मंत्रियों के नाम शामिल

लोकसभा चुनाव 2024 की उम्मदीवारों की सूची जारी कर दी गई है जिसमें 195 सीट और 28 महिला उम्मीदवार का नाम जारी किया गया है.

Divya Kumari
  • Mar 2 2024 6:36PM

 भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा प्रत्याशियों ने की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. दरअसल सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे, जिसकी घोषणा आज हम कर रहे हैं.

1- वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

2- अंडमान निकोबार- विष्णु पडारे

3- अरुणाचल प्रदेश वेस्ट- किरण रिजीजू

4- अरुणाचल ईस्ट- तापीर गांवता

5- असम करीमगंज- कृपानाथ माला

6- सिलचर-परिमल शुक्ला वैद्य

7- दिल्ली चांदनी चौक- प्रवीण खंडेलवाल

8- उत्तर पूर्वी दिल्ली- मनोज तिवारी

9- सेंट्रल दिल्ली- बांसुरी स्वराज

10- पश्चिम दिल्ली- कमलकित सहरावत

11- दक्षिण दिल्ली- रामवीर बिधूड़ी

12- गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया

13- खजुराहो – बीडी शर्मा

14- सतना- गणेश सिंह

15- सीधी- राजेश मिश्रा

16- जबलपुर-आशीष दुबे

17- मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते

18- भोपाल- आलोक शर्मा

19- देवास- महेंद्र सिंह सोलंकी

20- मंदसौर- सुधीर गुप्ता

21- रतलाम- अनीता चौहान

22-खंडवा- न्यारेश्वर पाटिल

23-बैतूल- दुर्गादास ओइके

24- गौतमबुद्धनगर से महेश शर्मा

25- बुलंदशहर से भोला सिंह

26- मथुरा- हेमा मालिनी

27- अगरा- सत्यपाल सिंह बघेल

28- फतेहपुर सीकरी- राजकुमार चहर

29- एटा- राजवीर सिंह राजू भैया

30- शाहजहांपुर – अरुण कुमार सागर

31- खीरी- अजय मिश्रा टेनी

32- हरदोई से जयप्रकाश रावत

33- उनाव- साक्षी महाराज

34 लखनऊ- राजनाथ सिंह

35- अमेठी-स्मृति ईरानी

36- प्रतापगढ़- संगम लाल गुप्ता

37- इटावा- रामशंकर कठेरिया

38- कन्नौज- सुब्रत पाठक

39- बांदा- आरके सिंह पटेल

40- फतेहपुर- साध्वी निरंजन

41- बाराबंकी- उपेंद्र रावत

42- अंबेडकर- नगर रितेश पांडे

43- गोंडा से राजा भैया

44- संत कबीर नगर- प्रवीण कुमार निषाद

45- गोरखपुर- रवि किशन

46- कुशीनगर- विजय कुमार दुबे

47- कुशीनगर- नीलम सोनकर

48- आजमगढ़- दिनेश लाल यादव निरहुआ

49- जौनपुर- कृपा शंकर सिंह

50 चंदौली- महेंद्र नाथ पांडे

 भाजपा की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी की पहली सूची में 28 महिलाएं, 27 एसटी, 18 एसटी और 18 ओबीसी और 47 युवा नेता शामिल हैं, जिनको लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिला है.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह गांधीनगर, मनसुख मांडवीया पोरबंदर, राजनाथ सिंह लखनऊ, जितेंद्र सिंह उधमपुर, किरेन रिजिजू अरुणाचल ईस्ट, सर्बानंद सोनोवाल असम के तापिर गांव डिब्रूगढ़, संजीव बालियान मुज्जफरनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. गुजरात की अन्य सीटों में विनोद चावड़ा कच्छ से, भरूच से मनसुख वसावा और नवसारी से सीआर पाटिल चुनाव लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ में सरोज पांडेय कोरबा, विजय बघेल दुर्ग, बृजमोहन अग्रवाल रायपुर से चुनाव लड़ेंगे. जम्मू से जुगल किशोर शर्मा भाजपा के उम्मीदवार होंगे. हजारीबाग से मनीष जायसवाल चुनाव लड़ेंगे. जयंत सिन्हा इस सीट से वर्तमान सांसद हैं.

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार