सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

5 ऑगस्ट को शहर में अयोध्या होंगी साकार

5 ऑगस्ट को शहर में अयोध्या होंगी साकार दिपावली जैसा उत्सव मनाएंगे भाजपाई चप्पे चप्पे पर होंगी प्रभु राम की आराधना प्रसाद वितरण आतिश बाजी

Snehal Joshi .
  • Aug 3 2020 6:11PM
मर्यादा पुरषोत्तमप्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में सैकड़ो वर्षो के बाद भव्य मंदिर बनने की शुरुवात हो रही है!5 ऑगस्ट को दोपहर 1 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हस्ते भूमिपूजन के हस्ते सम्पन्न होंगा!भशहर अध्यक्ष आमदार प्रवीण दटके ने बताया की इस पावन कार्य को ऐतेहासिक बनाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा शहर के सभी चौरोहो पर एंव मंदिरो में अयोध्या साकार होंगी,नगरसेवकों,विभिन्न आघडियो पदाधिकारीयो द्वारा प्रभु राम का पूजन करेंगे!बुधवार सुबह से ही शहर में करीब 300 स्थानों में कार्यकर्ताओं द्वारा राम धुन बजाकर,प्रसाद वितरण कर्व,भजन कीर्तन आतिशबाजी करने के बाद भी ,सन्ध्या के समय घरों को रोशन कर दीपक जलाकर आतिशबाजी करके दीवाली जैसा उत्सव मनाया जायेगा!इस पावन कार्य को सफ़ल बनाने के लिये महापौर सन्दीप जोशी,आमदार गिरीश व्यास,अनिल सोले,क्रष्णा खोपड़े,मोहन मते,विकास कुंभारे,राज्य सभा सांसद डॉ विकास महात्मे,पूर्व राज्यसभा सांसद अजय संचेती,विदर्भ के संगठन मंत्री डॉउपेन्द्र कोठेकर,माजी आमदार सुधाकर देशमुख,डॉ मिलिंद माने,संगठनमंत्री भोजराज डुम्बे,मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी,किशोर वानखेड़े,संजय अवचट,देवेंद्र दस्तूरे,विनोद कन्हेरे,किशोर पलांदुरकर,सत्ता पक्ष नेता संदीप जाधव,उपमहापौर मनीषा कोठे,दयाशंकर तिवारी,वीरेंद्र कुकरेजा सुनील मित्रा ने सभी नागरिको से सहभाग होने का आव्हान किया है! 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार