सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

माफिया राज

इंदौर जिले के किशनगंज थाने में अपराधियों को नही पुलिस का खोफ

विमल दुबे
  • Jul 12 2021 11:26AM
इंदौर जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र स्थित राज ढाबे पर खाना खाने गए चार युवकों द्वारा ढाबे पर कर्मचारी से पानी मांगा तो कर्मचारी बततमीजी कर उनसे बहस करने लगे। बीच बचाव करने पहुचे सुदर्शन न्यूज़ के केमेरामेन को भी पीटा गया।।जानकारी के अनुसार किशनगंज थाने के अंतर्गत गायकवाड़ स्थित राज ढाबे के कर्मचारी और संचालक ने संदीप,अंकित शर्मा,शुभम और अंकित राठौर को बेरहमी से बेसबॉल के बल्ले और लोहे की रॉड से जमकर पीटा जिसमें 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना शुक्रवार रात की है जहां पर ढाबे पर भोजन करने आए युवक ने कर्मचारी से पानी मांगा ,कर्मचारी को पानी मांगने का लहजा पसंद नही आया तो वो खाना खा रहे ग्राहक से लड़ाई करने लगा चुकी ढाबा संचालक अपराधी प्रवत्ति के है और उन्हें ये लहजा पसंद नही आया जिसके कारण 15 से 20 लोगो ने उन युवकों को घेर कर पीटना शुरू कर दिया।जिसमें 4 लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें उपचार के लिए शासकीय अस्पताल मध्य भारत लेकर पहुंचे। जहां से उन्हें इंदौर एमवाय हास्पिटल रेफर किया उसी समय एक सुदर्शन न्यूज चैनल का कैमरापर्सन सौरभ उसी रास्ते से गुजर रहा था। उसने ढाबा संचालक को मारने से मना किया तो बदमाशो ने उसके साथ भी मारपीट की गई। किशनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। लेकिन पुलिस की जांच संदेह के घेरे में है। क्योंकि ढाबा संचालक सिर्फ रसूखदार ही नही है बल्कि आदतन अपराधी है साथ ही कांग्रेस का नेता भी है, इन लोगो पर कई गंभीर अपराध थानों में दर्ज है। जिनमे मारपीट ,अवैध शराब , रंगदारी जैसे संगीन जुर्म दर्ज है।। कुछ वर्षों पहले इसी ढाबा संचालक ने एक सैन्य अधिकारी और उसकी गर्भवती पत्नी के साथ भी मारपीट की थी। तब भी ये अपराधी प्रवत्ति के लोग अपने राजनीतिक रसूख ओर पैसे के दम पर साफ साफ निकल गए थे।। इस घटना में भी चार लोगों को बुरी तरह कमरे में बंद करके पीटा गया,पैरों पर बेस बाल के बल्ले ओर रॉड से मारा गया लेकिन पुलिस ने मामूली मारपीट में मामला दर्ज किया । फरियादी बार बार बोलते रहे कि हमे रॉड ओर डंडों से मारा है पर पुलिस ने अपने हिसाब से रिपोर्ट लिखी।। यहाँ तक कि आरोपियों के रिश्तेदार थाने परिसर में ही फरियादियों को पुलिस के सामने धमकाते रहे फिर भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की न ही किसी अपराधी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई।। इस पूरी घटना से साबित होता है कि किशनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस का कोई खोफ नही क्योंकि अपराधीयो को मालूम है कि थाने पर सेटिंग हो जाएगी।। और शायद हो भी गई हो क्योंकि थाना प्रभारी का कहना है कि ऐसे छोटी छोटी मारपीट तो रोज होती राहती है।। राजढाबा संचालक ओर उसके गुर्गे रोज फरियादियों को डरा रहे है कि क्या कर लिया तुमने रिपोर्ट लिखा कर।। फरियादी डरे हुए है उनका कहना है कि जब पुलिस थाने में हमे अपराधियो द्वारा धमकाया जा रहा था तो बाहर क्या होगा।।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार