सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

किसी भी समय दलित विधवा कि जान खुद के मकान गिरने से जा सकती है जान पड़ोसियों द्वारा उत्पीडीन जारी

किसी भी समय दलित विधवा कि जान खुद के मकान गिरने से जा सकती है जान पड़ोसियों द्वारा उत्पीडीन जारी

Ghanshyam Prajapati
  • Jun 3 2021 3:36PM

आजमगढ़ – रमावती देवी पत्नी स्व० दुखरन ग्राम रसूलपुर नन्दलाल थाना रौनापार के निवासी है

घर में माँ – बेटी दो लोग ही रहते है। दूसरा और कोई नहीं है। निहायत ही गरीब है। बहुत सालो पहले उनको सरकारी आवास मिला था। वह भी जर्जर हो चुका है। मकान की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वह गिरने की कगार पर है। उनके घर के पीछे घर से सटा एक नीम का पेड़ है जो पूरी तरह से सूख चुका है और आधा खोखला हो गया है। पेड़ घर की तरफ झुका हुआ है। यह कभी घर के ऊपर गिर सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है नीम के पेड़ को रमावती देवी कटवाना चाहती है। परन्तु इनके पाटीदार नही काटने देते है कहते है की पेड़ हमारा है | इतने पर रमावती देवी ने कहा आप का पेड़ है तो आप कटवा लीजिये हमें कोई आपत्ति नही है। रमावती देवी के पाटीदार मुसाफिर पुत्र जगदेव , श्रीराम मिठाई लाल उर्फ़ निन्ह्कू छोटेलाल पुत्र जगदेव और एक पडोसी ज्ञानमती पत्नी लल्ली, आरती पत्नी राजकुमार , निवासी रसूलपुर नन्दलाल थाना रौनापार है। जो रमावती देवी का उत्पीडन करते है | गरीब दुखियारी रमावती देवी को उनके पाटीदारो के द्वारा मारा पीटा जाता है | मार – पीट करने वालो में डब्लू उर्फ़ सचिन बब्लू सोनू मोनू अवधेश पुत्र श्री श्याम और अभिषेक अजय पुत्र निन्ह्कू पहलाद उर्फ़ कुमार , सहलाद पुत्र मुसाफिर आये दीन रमावती देवी और उनकी बेटी चंद्रप्रभा को मरते – पिटते है रामवती देवी को सासन  प्रशासन  से गुजारिस है कि निम के पेड़ को कटवा के हमारी जान मान की रक्षा कि जाय इससे पहले 112 न० की पुलिस आई थी | पर कोई करवाई नहीं हुई। थाने पर सुचना के बाद भी करवाई नही हुई | अतः आप से निवेदन है कि हमारी सहायता कि जाए प्रार्थी आपकी आभारी रहूँगी |

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार