सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

एनएचएम तहसील बलाचौर के सारे मुलाजिमों ने रेग्युलर मांग को लेकर किया रोष प्रदर्शन ।

स्वास्थ्य विभाग में तैनात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों का धरना सोमवार को भी जारी रहा

संवाददाता मोहित कुमार
  • Nov 22 2021 7:04PM
स्वास्थ्य विभाग में तैनात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंजाब के तहत करीब 12000 कर्मचारी पिछले 12 से 15 साल से कम वेतन पर काम कर रहे हैं। इन विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों को चिकित्सा और पैरामेडिकल क्षेत्र में पिछले डेढ़ दशक से सरकार द्वारा स्थायी किया जा रहा है और उन्हें स्थायी कर्मचारियों की तुलना में लगभग पांच गुणा कम और इन कर्मचारियों से 10 गुणा अधिक वेतन दिया जा रहा है। 36000 कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति को लेकर कुछ दिन पहले सरकार ने एक एक्ट बनाया था। इसमें स्पष्ट किया गया है कि जिन कर्मचारियों को स्थायी किया जाना है, इसमें वे कर्मचारी शामिल नहीं होंगे, जो केंद्र या पंजाब सरकार की योजनाओं के तहत अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके विरोध में ही जिला शहीद भगत सिंह नगर की तहसील बलाचौर के एनएचएम कर्मचारियों का ब्लाक स्तर पर धरना जारी है। एनएचएम कर्मचारियों ने सरकारी हस्पताल बलाचौर में धरना प्रदर्शन दौरान सभी सेवाएं ठप कर दी हैं। उन्होंने कहा कि विभाग में भर्ती इन अनुभवी कर्मचारियों की सेवाओं को पूरी तरह पारदर्शी चयन प्रक्रिया के साथ नियमित करने की मांग को स्वीकार किया जाए। उल्लेखनीय है कि पड़ोसी राज्य राजस्थान और इससे पहले आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु की सरकारों ने राज्य के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने के लिए नियमों और विनियमों में बदलाव किया है। हरियाणा सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों के लिए उपनियम बना रही है और उन्हें नियमित कर्मचारियों की तरह पूरा वेतन दे रही है। इस मौके ब्लाक प्रधान मोनिका ने पत्रकार से बात करते हुए कहा  कि हम सभी कर्मचारियों ने हमेशा सरकार का साथ दिया है ,और लोकटाउन के समय भी हम सभी कर्मचारियों ने अपनी सेवायें लगातार जारी रखी थी,पर पंजाब सरकार हमसे ऐसा बर्ताव क्यों कर रही है,जबकि बाकी सभी सूबों पर अलग अलग मुलाजिमों को पक्का कर दिया है उन्होंने कहा हमारी ये मांग है हमें सभी मुलाजिमों को रेग्युलर किया जाए ,इस मौके सीनियर मैडीकल अफसर कुलविंदर मान से बात की तो उन्होंने बताया कि एनएचएम मुलाजिमों की तरफ से उन्हें मांग पत्र दिया गया है,जो मांग पत्र उन्होंने सिविल सर्जन नवांशहर को भेज दिया है । इस रोष प्रदर्शन के दौरान प्रधान एन टी सी पी अरुणदत्त,ब्लाक प्रधान मोनिका,ब्लाक मेंबर डॉ जसवंत सिंह,डॉ सुनील कुमार,डॉ रेनू,डा सुरिन्द्र,डॉ हरिंदर सिंह,डा जसविन्द्र कौर,ओंकार,डॉ सुगंधा,डॉ दीपाली,प्रीत कमल ,ईशा,मीना,मीना डॉ पूजा,गुरप्रीत,प्रिय,मनप्रीत,मुकेश राणा,भारद्वाज,आदि शामिल थे ।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार