सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

भारत-नेपाल सीमा पर तनाव के बीच यूपी से सटे नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, यूपी पुलिस और SSB को सतर्क रहने के निर्देश..

यूपी से सटे नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट जारी, पीलीभीत में है 46 किलोमीटर लंबा खुला बॉर्डर, नेपाल पुलिस की फायरिंग से हुई मौत के बाद हालात तनावपूर्ण

रजत मिश्र, उत्तर प्रदेश, ट्विटर- @rajatkmishra1
  • Jun 14 2020 9:52AM

भारत और नेपाल के बीच लिपुलेख, कालापानी और लिम्पयाधुरा क्षेत्रों को लेकर चल रहा सीमा विवाद अब गरमाता जा रहा है। बिहार के मुजफ्फरपुर से सटे नेपाल बॉर्डर पर फायरिंग के बाद अब यूपी पुलिस और एसएसबी और भी ज्यादा अलर्ट हो गई है। यूपी के पीलीभीत के 46 किमी लंबे बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही गोरखपुर, बहराइच, श्रावस्ती और लखीमपुर बार्डर पर अतिरिक्त सुरक्षा चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए है। योगी सरकार ने सीमा पर खुराफात करने वाले तत्वों पर खास नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को नेपाल पुलिस की अंधाधुंध फायरिंग में बिहार में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके बाद भारत-नेपाल सीमा पर तनाव बढ़ गया है। इस घटना के बाद पीलीभीत और नेपाल के 46 किलोमीटर लंबे बॉर्डर के क्षेत्र में पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसबी के जवान पुलिस के साथ मिलकर हर आने जाने वाली की चेंकिंग कर रहे हैं।

सीमा पर आवाजाही पर पहले से है प्रतिबंध- 

SSB कमांडेंट अजय कुमार ने जवानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। SSB के जवानों को असामान्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। SSB के जवान आलाधिकारियों से सीधे संपर्क में है। पीलीभीत और नेपाल बॉर्डर पर आवाजाही प्रतिबंधित है विशेष परिस्थितियों में प्रशासनिक अधिकारियों को आने जाने की अनुमति है। पीलीभीत का 46 किलोमीटर लंबा एरिया नेपाल बार्डर से लगता है। यहां भारत-नेपाल की सीमा खुली हुई है। शारदापुरी, टाटरगंज, शारदापुरी, कंबोजनगर, रामनग, कबीरगंज, टिल्ला नंबर चार व अन्य गांव बार्डर से सटे हुए हैं। ऐसे में कोई राष्ट्रविरोधी तत्व अपने मंसूबों में कामयाब न हो जाए, इसको लेकर एसएसबी खासी सतर्क है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार