इनपुट-श्वेता सिंह, लखनऊ
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कक्ष में मुलाकात कर निचले सदन की सदस्यता से इस्तीफे का पत्र सौंपा। वह आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से सपा के लोकसभा सदस्य हैं।
उनके इस्तीफे को लेकर पार्टी के नेताओं को कहना है कि अखिलेश यादव का यह फैसला विधायक के तौर पर सदन में योगी सरकार को घेरने के साथ ही विपक्ष को मजबूती देंगे। वहीं पार्टी के अन्य नेताओं का भी कहना है कि अखिलेश यादव के सदन में होने से पार्टी के नेताओं के साथ ही विपक्ष को ताकत मिलेगी।
बता दें अखिलेश यादव हाल ही में मैनपुरी की करहल सीट से विधायक बने हैं। ऐसे में उन्हें सांसदी या विधायकी में से एक छोड़नी थी और इसीलिए उन्होंने सांसदी छोड़ने का फैसला किया।अखिलेश फिलहाल उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से लोकसभा सांसद भी हैं और करहल सीट से विधायक भी।