जयपुर में भारी बारिश के कारण गुरुवार सुबह किसी भी उड़ान को रद्द या विलंबित नहीं किया गया। बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट ने अन्य स्टेशन से 14 डायवर्जन संभाले। शहर में भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट के कर्ब साइड में और आसपास के इलाकों में कुछ समय के लिए जलजमाव हो गया था, विशेषकर हवाईअड्डे के बाहर जलजमाव हो गया। मगर एयरपोर्ट की क्विक रिस्पांस टीम हरकत में आ गई और तुरंत ही जल निकासी के लिए पानी के पंप लगाए गए। इस दौरान राज्य मशीनरी जिसमें जेएमसी, जिला कलेक्टर और स्थानीय सेना शामिल थी।
इधर यूपी की राजधानी लखनऊ में भी भारी बारिश हुई। लखनऊ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आज हुई अचानक तेज बारिश के बाद नगर निगम लखनऊ के समस्त अधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण किया गया और स्थितियों का जायजा लेकर सामने आई समस्याओं को ततकाल प्रभाव से निस्तारित कराया गया। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तेज बारिश के चलते आयी समस्याओं को स्वयं क्षेत्रों में जाकर निस्तारित कराया गया। उक्त के क्रम में वर्षा के दौरान ही नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार अभियंत्रण विभाग, स्वास्थ्य विभाग व जोनल अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से टीमें बनाकर नगर के सभी क्षेत्रों का भ्रमण किया गया और सामने आई समस्याओं को निस्तारित किया गया। जिन क्षेत्रों में जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से समस्या पैदा हो रही थी वहां सकर मशीनों तथा पम्प सेट के जरिये पानी को निकाला गया।
ज़ोन 01 अंतर्गत 1090 चौराहे तथा हज़रतगंज को पूर्ण रूप से साफ कराया गया।साथ ही ताज होटल के बाहर हुए जलभराव को त्वरित रूप से निस्तारित कराया गया।उक्त के अतिरक्त नगर में मौजूद समस्त पम्पिंग स्टेशनों को तत्काल प्रभाव से क्रियाशील कर दिया गया है।साथ ही अतिरिक्त पम्पिंग सेट व सुपर सकर मशीनों को भी लगाया गया है। उक्त के अतिरिक्त उद्यान विभाग में पेड़ इत्यादि गिरने जैसी प्राप्त शिकायतों का जिन क्षेत्रों में त्वरित रूप से निस्तारण कराया गया। उक्त अवसर पर नगर आयुक्त एवं समस्त अपर नगर आयुक्त के अतिरिक्त समस्त जोनल अधिकारी, समस्त अधिशासी अभियंता वर्षा के दौरान भ्रमणशील रहे।