सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

केईडीएल की लापरवाही

अंबेडकर कॉलोनी में कंस्ट्रक्शन का काम करने के दौरान केईडीएल द्वारा अचानक लाइट चालू कर देने से करंट आने पर मृत्यु हो गई

Jaspreet Singh
  • May 19 2022 11:21PM
*केईडीएल की लापरवाही पर होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने खटीक समाज के पदाधिकारियों के साथ मोर्चरी के बाहर दिया धरना * से महेंद्र पहाड़िया हरिओम नगर कच्ची बस्ती की मृत्यु दिनांक 18 मार्च को राजेश जी निवासी कुनारी में अंबेडकर कॉलोनी में कंस्ट्रक्शन का काम करने के दौरान केईडीएल द्वारा अचानक लाइट चालू कर देने से करंट आने पर मृत्यु हो गई थी जिसकी सूचना पर पंकज बागड़ी होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष को दी गई की पीड़ित परिवार की कोई मदद एवं सहायता कहीं से भी नहीं हो रही है कहीं कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है सब अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं इस पर मोर्चरी पर धरना दिया गया जिसमें पंकज बागड़ी सहित खटीक समाज के राजेश खोईवाल जिला अध्यक्ष खटीक समाज बूंदी सीपी आर्य प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान दिनेश खटीक जिलाध्यक्ष एससी कांग्रेस भूपेंद्र सामरिया कोटा संभाग अध्यक्ष युवा खटीक समाज राजेंद्र जी पवार अध्यक्ष शेखावाटी मारवाड़ी खटीक समाज प्रदेश संगठन महासचिव संस्थापक अध्यक्ष खटीक समाज रामावतार बागड़ी जीविनय सिंघल महासचिव अंबेडकर समिति कौशल चंदेल दीपक खींची पूर्व अध्यक्ष खटीक समाज राजेश खटीक राजेंद्र सोयल नवीन भलवाला मयंक सांमरिया महेंद्र पाल गिरिराज चतुर्भुज खींची अध्यक्ष अंबेडकर समिति आदि ने परिजनों के साथ मोर्चरी के बाहर धरना दिया एवं के आई डी एल बेटे के दार से परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग रखी जिसमें 2000000 रुपए मुआवजा एवं परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी की मांग रखी एवं संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी एडीएम सिटी से इस बारे में जानकारी देने पहुंचे जहां एडिशनल एसपी प्रवीण जैन साहब एवं एडीएम सिटी ने यूआईटी में बात करके समस्या का समाधान करवाया करने के पश्चात दिन के 2:00 बजे केईडिएल कंपनी द्वारा ₹500000 का एवं ठेकेदार द्वारा ₹500000 का परिवार को मुआवजा देना तय हुआ जिसमें से ₹100000 परिवार को मोर्चरी स्थल पर नकद राशि दिलवा दिए गए सहमति होने पर धरना समाप्त किया गया होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने एडीएम सिटी कोटा एवं एडिशनल एसपी प्रवीण जैन साहब को धन्यवाद प्रेषित किया खटीक समाज कोटा की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया की उन्होंने पीड़ित परिवार की मदद तत्परता से मदद की भीषण गर्मी एवं कड़ी धूप में 6 घंटे धरने के बाद समाधान निकलने पर पंकज बागड़ी ने बताया कि पहले भी केईडिल द्वारा रामपुरा मेन बाजार में खंभे में करंट आ गया था जिस पर गाय चिपक कर मर गई थी आनंदपुरा में 2 भैंस खंबे से चिपक कर मर गई उसके अलावा इस तरह की घटनाएं और भी कई सारी है जिनके वीडियो उनके पास है कि आई डी एल कंपनी लगातार लापरवाही किए जा रही है उन्होंने पहले भी चेताया था कि इंसानों की मृत्यु हो जाएगी तब उसका जिम्मेदार कौन है केडीएल कंपनियों को अपनी लापरवाही बंद करनी चाहिए और जिम्मेदारी से कार्य करना अति आवश्यक है वरना इस तरह की घटनाएं आगे और भी होने की संभावना है इस पर रोक लगनी चाहिए प्रशासन को एयरटेल कंपनी पर लगाम कसने की सख्त आदेश जारी करने चाहिए

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार