सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

योगी सरकार के आदेश के बाद मोदीनगर विधायक ने लिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोद

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरिक्षण के बाद जरूरी चीजों के लिए शासन से की मांग

जितेन्द्र कुमार संवाददाता
  • Jun 9 2021 3:53PM
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड नियंत्रण के लिए, सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की थी कि वे लोग अपने अपने संसदीय वह विधानसभा क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में से अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद ले। वहां पर समस्त सुविधाओं का प्रबंध कराते हुए सुंदर व स्वच्छ बनाने का जिम्मा लें। इसी क्रम में विधायक मोदीनगर डॉक्टर मंजू शिवाच ने मोदीनगर क्षेत्र के, गोविंदपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को निरीक्षण करने के उपरांत गोद लिया। निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों को सामुदायिक केंद्र की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए तथा चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने आदि के लिए निर्देशित किया। विधायक ने कहा कि सामुदायिक केंद्र पर गर्भवती महिलाओं के इलाज में कोई भी कोताही ना बरती जाए, इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल में गर्भवती महिलाओं के इलाज के साथ ही बच्चों के नियमित टीकाकरण की व्यवस्था बरकरार रखने के भी निर्देश दिए ।कोविड वैक्सीन का टीकाकरण भी सुचारू रूप से चलता रहे। साथ ही साथ विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुरी में डिजिटल एक्सरे मशीन अपनी स्वयं की निधि से उपलब्ध कराने के लिए शासन को पत्र भी लिखा है। जिसके आने से स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही विधायक ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित पुरानी बिल्डिंग का नवीनीकरण करने का प्रस्ताव भी शासन को भेज दिया है। तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नया ऑक्सीजन प्लांट भी जल्द से जल्द लगाया जाएगा, जिसके लगने से हम लोग कोरोना महामारी जैसी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार