सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

नकली ऑयल, नकली खाद, नकली घी के बाद जबलपुर में अब नकली टीवी फैक्ट्री हुआ खुलासा,साफ्टवेयर की प्रोग्रामिंग बदल कर सस्ते एलईडी टीवी को बना देता था ब्रांडेड,

कई जिले में फैला था नकली टीवी बेचने का नेटवर्क, ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर सहित 500 एलईडी टीवी जब्त।

जीतेन्द्र चिमनानी
  • Jan 23 2021 4:13PM
जबलपुर शहर नकली फैक्ट्री का गढ़ बन गया है। नकली ऑयल, नकली खाद, नकली घी के बाद शुक्रवार को नकली टीवी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ।  पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शांति नगर मे पीएचई आफिस के सामने रहने वाला सुमित जैन जो कि घर के निचले हिस्से से एलईडी टीव्ही का कारोबार करता है, सुमित इलेक्ट्रानिक के नाम से दुकान है, सस्ती कम्पनी की एलईडी में ब्रांडेड कम्पनियों की प्रेाग्रामिंग कर लोगो लगाकर बेचता है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये योजनाबद्ध तरीके से गोहलपुर पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान सुमित इलेक्ट्रानिक्स की दुकान मे दबिश दी गयी, दुकान पर सुमित जैन उम्र 50 वर्ष मिला, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये दुकान की तलाशी ली गयी तो दुकान के अंदर लैक्सर कम्पनी की लगभग 500 एलईडी विभिन्न साईज की रखी हुई मिली, दुकान में हीं सोनी, सैमसंग, एलजी, क्राउन, आईकाॅनिक, आईवा, आदि कम्पनियों के लगभग 500 छोटे बडे स्टीकर रखे हुये मिले, जिसके सम्बंध में पूछताछ करने पर सुमित जैन के द्वारा कोई संतेाषप्रद जवाब नहंी दिया गया, सघन पूछताछ पर सुमित जैन ने लैक्सर कम्पनी की एलईडी टीव्ही में ग्राहक की मांग के अनुसार ब्रांडेड कम्पनी की प्रोग्रामिंग कर बेचना स्वीकार किया ।
मौके से लैक्सर कम्पनी की एलईडी टीव्ही जिसमें सोनी कम्पनी की प्रोग्रामिंग करते हुये लोगो चिपकाये गये थे, 5 एलईडी टीव्ही तथा 8 पैन ड्राईव जिसमें ब्रांडेड कम्पनियों की प्रोग्रामिंग है तथा ब्रांडेड कम्पनियो के लोगो जप्त करते हुये सुमित जैन को अभिरक्षा में लेते हुये थाना गोहलपुर में आरोपी के विरूद्ध धोखाधडी एवं अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुये अन्य एलईडी टीव्ही की जांच की जा रही है।
 
 *उल्लेखनीय भूमिका-* थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम, उप निरीक्षक रवि अवस्थी, पी.एस. ध्ुार्वे, अमित मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेश पाण्डे, रोहणी शुक्ला, प्रधान आरक्षक विनोद, आरक्षक वीरेन्द्र, विनय, दिलीप, सादिक अली तथा क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डे, अजय पाण्डे, धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, आरक्षक बृजेंद्र कसाना, रामगोपाल, राममिलन, खुमान , अजय लोधी, महेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार