सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

अनलॉक 1 के बाद हालात चिंताजनक, सरकार ने भी छो़ड़ा भगवान भरोसे

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग, प्रदेश में 10000 के हुए पार

Bharat
  • Jun 11 2020 8:26PM

भारत, मध्यप्रदेश

भोपाल. सरकार व्दारा  ढील दिए जाने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार को पार (10049) कर गई है। इंदौर में 3922 मरीज हो गए हैं। भोपाल में आंकड़ा 2131 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 427 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के जिलों में जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है उससे हालत चिंताजनक होते जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में बाजार खुलते ही भीड़ देखने को मिल रही है, इससे संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। यहां लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे हैं। सरकार द्वारा मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने वसलूने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन ये शहरों तक सीमित है।
राजधानी में अनलॉक-1 के एक दिन में सबसे ज्यादा केस मिलने की संख्या है। इससे पहले 8 जून को 60 केस मिले थे। भोपाल में पहला केस  22 मार्च को मिला था। नए संक्रमितों में 108 इमर्जेंसी कॉल सेंटर के 12 और कर्मचारी शामिल हैं। यहां अब तक 20 संक्रमित मिल चुके हैं। इसके अलावा, कुछ दिन शांत रहने के बाद जहांगीराबाद में फिर से 23 नए मरीज मिले। ये 
इंदौर में रोज कोरोना 50 से 70 नए मरीज मिल रहे हैं। औसतन दो लोग जान गंवा रहे हैं। इसके बावजूद इससे निपटने के लिए जुगाड़ की व्यवस्था चलाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल कलेक्शन के लिए जैल वाले आइस पैक की खरीदी ही नहीं की। वैक्सीनेशन के लिए मिले आइस पैक से ढाई महीने तक काम चलाया। स्टॉक में जितना था, उतना उपयोग करने के बाद स्वास्थ्य केंद्रों से मंगवाने लगे। अब कमी हुई तो पानी के पाउच जमाकर कोल्ड चेन मेंटेन करने का दावा किया जा रहा है। दूसरी लापरवाही कोरोना के पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों काे अस्पतालों तक पहुंचाने वाली 108 एम्बुलेंस को लेकर सामने आई है। हाल ही में अमेरिका से लौटे लोगों को लेने के लिए एम्बुलेंस एयरपोर्ट पर पहुंची तो उन्होंने एम्बुलेंस में धूल और गंदगी पर आपत्ति की गई। तब पता चला कि एम्बुलेंस को हाइपोक्लोराइट के बजाय शौचालय के पानी से धोया जाता है। स्वास्थ्य विभाग और एनएचएम का कहना है एम्बुलेंस का संचालन करने वाली जिगित्सा हेल्थकेयर कंपनी पर कार्रवाई की जाएगा।
राज्य में 10049 संक्रमित : इंदौर 3881, भोपाल 1927, उज्जैन 745, बुरहानपुर 377, नीमच 353, जबलपुर 283, खंडवा 271, सागर 242, ग्वालियर 228, खरगोन 209, देवास 145, मुरैना 133, धार 129, भिंड 106, मंदसौर 95, रतलाम 85, रायसेन 76, बड़वानी 62, श्योपुर 53, छतरपुर 41, शाजापुर 38, होशंगाबाद और विदिशा 37-37, रीवा 38, राजगढ़ 37, बैतूल 36, अशोकनगर 32, छिंदवाड़ा 29, डिंडोरी 29, दमोह 27, अनूपपुर 24, सतना 22, पन्ना 21, दतिया 20, नरसिंहपुर 18, शिवपुरी और सीधी 17-17 टीकमगढ़ में 16, आगरमालवा 15, झाबुआ और शहडोल में 13-13, सिंगरौली 12, सीहोर-बालाघाट में 11-11, उमरिया 10, गुना 9, मंडला 5, अलीराजपुर, हरदा और कटनी 3-3 और सिवनी में दो मरीज संक्रमित हैं।
427 की मौत: इंदौर 161, भोपाल 66, उज्जैन 64, बुरहानपुर 19, खंडवा 17, खरगोन 13, सागर 13, जबलपुर 11, देवास और मंदसौर में 9-9, नीमच 5, धार और रतलाम में 4-4, रायसेन, राजगढ़्र, शाजापुर और होशंगाबाद में 3-3, ग्वालियर, सतना, सीहोर, बड़वानी और श्योपुर में 2-2, मुरैना, आगरमालवा, झाबुआ, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, दतिया, उमरिया और मंडला में एक-एक मरीज की मौत हुई। ( आंकड़े स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 जून को रात 9 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार