सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

Youtube से देखकर नकली नोट छापकर अपने दोस्तों के साथ मार्केट में खपाने का करते थे काम, लाखों के नकली नोटों के साथ हुए गिरफ्तार

आरोपियों ने सीखा कि सोशल वीडियो प्लेटफाॅर्म Youtube पर बिना कम्प्यूटर के नोट कैसे छापा जाये।

योगेश मिश्रा, छत्तीसगढ़ ब्यूरो
  • Dec 27 2020 5:10PM
छत्तीसगढ़ की महासमुंद जिले की पुलिस ने यूट्यूब से सीखकर नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को विगत दिनों से सूचना मिल रही थी कि महासमुन्द जिले में नकली नोट छापने का अवैध कारोबार किया जा रहा है व भीड़-भाड़ वाले स्थानो में नकली नोटो को खपाने का प्रयास कर रहे हैं। 





पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों तथा जिला सायबर सेल महासमुन्द को नकली नोट छापने/खपाने वालो का पता तलाश कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिला सायबर सेल महासमुन्द द्वारा मुखबीर व गुप्तचर लगाकर नकली नोट छापने/खपाने वाले गिरोह की तलाश कर रही थी कि दिनांक 26.12.2020 को पुलिस अधीक्षक महोदय को मुखबीर से सूचना मिली कि NH-53 गढबेडा चैक पिथौरा के पास कुछ संदिग्घ अवस्था में लोग घुम रहे हैं। जिनके पास बहुत सारे पैसे है और वे लोग बड़ी नोट को छोटी नोट में बदलने का प्रयास तथा छोटे व भीड-भाड वाले दुकान में जाकर नकली नोट से समान की खरीदी कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय ने सायबर सेल की टीम तथा थाना पिथौरा की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया उक्त सयुक्त टीम मौके पर पहुचकर संदिग्ध लोगों पता तलाश में जुट गई तथा पुलिस की टीम त्वरिक कार्यवाही करते हुये NH-53 गढबेडा चैक पिथौरा पहुची जहाॅ संदिग्ध लोग अलग-अलग घुमकर नकली नोट को खपा रहे थे। 



NH-53 गढबेडा चौक पिथौरा के आगे रायपुर रोड पर प्रेम लाल सिन्हा के पान दुकान के पास मोटर सायकल बिना नंबर वाली बजाज प्लेटिना में 03 व्यक्ति बैठे मिले। जिसे पूछताछ करने पर एच.एफ. डीलक्स सवार व्यक्ति ने अपना नाम तेजेश्वर दास मानिकपुरी, योगेन्द्र दास मानिकपुरी, अविनाश फुले बताया। जिनसे बारिकी से पूछताछ करने पर नकल नोट खपाने हेतु दुकानों में जाकर कम मात्रा में समान खरीद कर नकली नोट को खपाना बताये। 




यूट्यूब से सीखा नोट छापने का तरीका

तेजेश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि उसने सोशल वीडियो प्लेटफाॅर्म Youtube पर सीखा कि बिना कम्प्यूटर के नोट कैसे छापा जाये। जो इस विधि में में सफल रहा तथा अपने घर में HP कंपनी का कलर प्रिंटर व बाॅन्ड पेपर लाकर 2000 रू., 500 रू. 200 रू., 100 रू., 20 रू. के नकली नोट छापना शुरू किया।  तीनों आरोपियों कुल 4,32,860/- रूपये के नकली नोट, एक एच.पी. कंपनी का कलर प्रिटंर, कैची, बाॅन्ड पेपर, हरा टेप, स्कैच कलर पेन, प्रिंटर इंक, 03 नग मोबाईल, बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना पिथौरा अपधरा क्रमांक 317/20 धारा 489(A)(B)(C)(D), 34 भादवि विवेचना में लिया गया है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार