सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

चंद्रिका देवी मंदिर के नजदीक 8 करोड़ रूपये की धनराशि से मल्टीलेबल पार्किंग का होगा निर्माण

पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए पर्यटन स्थलों का विकास कराया जा रहा है। यहां की आवश्यकताओं को देखते हुए मौजूदा सुविधाओं में और वृद्धि की जा रही है।

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Jul 16 2024 11:19AM

इनपुट-रोहित बाजपेई, लखनऊ

 
लखनऊ के बख्शी तालाब स्थित मां चन्द्रिका देवी मंदिर के समीप श्रद्धालु एवं आगन्तुकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उ0प्र0 पर्यटन विभाग द्वारा 8 करोड़ रूपये की धनराशि से मल्टीलेबल पार्किंग बनाने की योजना है। इसके अलावा इस धनराशि से पर्यटक सुविधाओं का विकास भी किया जायेगा। 
 
चंद्रिका देवी प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिर है, जो धार्मिक स्थलों में प्रमुख स्थान रखता है। विभिन्न अवसरों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन एवं पूजन करने के लिए आते हैं। आज प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि बख्शी का तालाब विकासखंड में कठवारा गांव स्थित मां चंद्रिका देवी का अत्यंत प्राचीन और भव्य मंदिर है। प्रदेश में इस शक्तिपीठ का अपना अलग महत्व है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। अमावस्या पर बड़ा मेला लगता है। 
 
इसमें स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। बड़ी संख्या में ऐसे भी श्रद्धालु आते हैं जो यहां पूजा-अर्चना करने के बाद बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और रूमी दरवाजा आदि जगह भ्रमण करते हैं। उन्होंने बताया कि यहां बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत मल्टीलेवल पार्किंग की आवश्यकता महसूस की जा रही है। प्रस्ताव के मुताबिक मल्टीलेवल पार्किंग के अलावा यहां यात्री सुविधाओं का विकास भी किया जाएगा।
 
पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए पर्यटन स्थलों का विकास कराया जा रहा है। यहां की आवश्यकताओं को देखते हुए मौजूदा सुविधाओं में और वृद्धि की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राजधानी के कई अन्य धार्मिक एवं ऐतिहासिक इमारतों एवं मंदिरों आदि का सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार