सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

रुपानी चप्पल फक्ट्री में लगी भीषड़ आग

फजलगंज स्थित रुपानी चप्पल फैक्ट्री में शार्ट सिर्केट की वजह से लगी भीषड़ आग ,धमाके के साथ फटे केमिकल के ड्रम ,फैक्ट्री मालिक को हुआ करोडो का नुकसान ,फजलगंज व अन्य फायर स्टेशनो से आग भुझाने पहुंची दमकल विभाग की गाड़िया | और जानने के लिया नीचे पढ़े --

धर्मेंद्र सिंह राठौर
  • Mar 6 2021 8:41PM

फजलगंज इस्थित रुपानी चप्पल फैक्ट्री में दोपहर 2:30 बजे शार्ट सर्किट के वजह से दूसरी मंजिल पर बने गोदाम में लगी भीषड़ आग ,आग लगने की वजह से करोडो का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है ,फैक्ट्री में लगी आग को भुझाने में दमकल विभाग को 6 घंटे की कढ़ी मशक्कत करनी पड़ी ,जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस समय फैक्ट्री के निचे और गोदाम में 80 फैक्ट्री कर्मचारी मौजूद थे | 

 जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस समय फैक्ट्री के कर्मचारी दूसरी और तीसरी मंजिल में बैठकर खाना खा रहे थे तभी शार्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में आग लग गई फैक्ट्री कर्मचारी अपनी जान बचाकर पीछे के दरवाजे से फैक्ट्री से बहार आ गए और सारी घटना फैक्ट्री मैनेजर आंनद शुक्ल को बताई ,केमिकल के ड्रम फटने की वजह से इलाके में दहशत फैल गई ,जिसके बाद फजलगंज फायर स्टेशन से दमकल विभाग की 4 गाड़िया मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास करने लगी ,चप्पल फक्ट्री होने के कारण फैक्ट्री में रबर और केमिकल होने की वजह से दमकल विभाग को आग भुझाने में बहुत मुश्किल हुई ,आग भुझाने के लिए अन्य फायर स्टेशनो से भी गाड़िया मगाई गई ,रबर और केमिकल होने की वजह से दमकल विभाग के जवानो ने फोम का छिड़काव कर  के आग भुझना शुरू किया ,फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए दो हाइड्रेंट पंप और 50-50 हजार लीटर की छमता वाले वाटर टैंक भी मौजूद है ,जिसमे से एक पंप नीचे बाहर की ओर है तो दूसरा पंप दूसरी मंजिल पर है परंतु आग भुझाने की कोसिस के दौरान पंप की वायरिंग जल गई जिसके बाद फैक्ट्री के पीछे बनी फिनायल फैक्ट्री के गोदाम की छत से दमकल विभाग की टीम ने चप्पल फैक्ट्री में लगी आग को भुझाया | 

 फैक्ट्री की कौन-कौन सी मसीने जली

 फैक्ट्री मालिक की माने तो गोदाम के दूसरे हिस्से में 40 लाख रूपए की शोल पेस्टिंग मशीन लगी है जो की आग में जल गई और यही नहीं 8-8 हजार रूपए की कीमत वाली दस सिलाई मशीने भी थी जो की आग में जल गई ,फैक्ट्री में मौजूद सारा सामान बर्बाद हो गया | 

 कैसे बचा फैक्ट्री का अगला हिस्सा 

 रुपानी चप्पल फैक्ट्री दो हिस्सों में बनी हुई है आग पिछले हिस्से में लगी थी दोनों हिस्सों के बिच में 15 फ़ीट का गलियारा है जिसके कारण आग पिछले हिस्से से अगले हिस्से तक नहीं पहुंच सकी जिसके कारण फैक्ट्री का अगला हिस्सा बच गया | 

 फजलगंज पुलिस ने दमकल विभाग की गाड़ियों के लिये खली कराई रोड 

 रुपानी चप्पल फैक्ट्री में आग लगने के बाद वहा भारी भीड़ जमा हो गई जिसके कारण दमकल विभाग को घटना इस्थल पर पहुंचने में समस्या होने लगी जिसके बाद फजलगंज पुलिस ने कठोर  कदम उठाते हुए दमकल विभाग की गाड़ियों के लिए रोड खाली करवाई जिससे दमकल विभाग को घटना स्थल पर पहुंचने  में कोई परेशानी नहीं हो एसपी साउथ ने दमकल विभाग की गाड़ियों  के लिए सिंधी कालोनी के पास का सारा यातायात शास्त्री नगर की ओर डाइवर्ट करवाया ,फलमंडी चौराहे से सिंधी कालोनी की ओर जाने वाले रास्ते पर भी यातायात डाइवर्ट किया गया | 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार