सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

92 शराब के ठेकों पर एक साथ छापेमारी

संयुक्त अभियान के तहत 92 शराब के ठेकों पर एक साथ छापेमारी की और नमूने एकत्रित किए।

Anchal Yadav
  • Nov 23 2020 1:57PM
गौतमबुद्ध नगर जिले के राजस्व,आबकारी व पुलिस विभाग ने संयुक्त अभियान के तहत 92 शराब के ठेकों पर एक साथ छापेमारी की और नमूने एकत्रित किए। कार्यवाहक जिला आबकारी अधिकारी अरविंद राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में देसी शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए रविवार को राजस्व विभाग,आबकारी विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि जिले के 92 शराब की दुकानों पर छापेमारी की गई, तथा वहां से नमूने एकत्रित किए गए। उन्होंने बताया कि छापेमारी का मुख्य उद्देश्य शराब की दुकानों पर मिलावटी तथा तस्करी की शराब बेचने का पता लगाना था। राय ने कहा कि नमूनों को परीक्षण के लिए मेरठ की प्रयोगशाला भेजा गया है और मिलावट पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार