सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 7895 नए मामले, 24 घंटे में 93 की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,895 नए मामले सामने आए और 93 लोगों की मौत हो गई.

Abhishek Lohia
  • Aug 23 2020 11:39PM
आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,895 नए मामले सामने आए और 93 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,53,111 हो गई है. इनमें से 2,60,087 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक 3,282 लोग जान गंवा चुके हैं.

इससे पहले प्रदेश में शनिवार को रिकॉर्ड 10,000 से अधिक मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,45,216 हो गई थी. राज्य के चार जिलों में संक्रमण के हजार से अधिक मामले आए जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 10,276 नए मामले सामने आए. इसके अलावा, शनिवार की सुबह नौ बजे तक पिछले चौबीस घंटों में कोविड-19 से 97 और लोगों की मौत हो गई थी.


रिकवरी रेट बढ़ा
राज्य स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन में कहा गया कि पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 8,593 मरीज ठीक हो गए. राज्य में अभी 89,389 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 2,60,087मरीज ठीक हो चुके हैं. विभाग के अनुसार राज्य में रिकवरी रेट बढ़ा है.

 देश में कोरोना का आंकड़ा 30 लाख के पार
देश में पिछले 24 घंटे के कोरोना के 69,239 नए मामले आने के साथ कोरोना के मामलों की कुल संख्या 30,44,940 पर पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 912 और लोगों की मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 56,706 हो गई. देश में अब तक 22,80,566 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.90 प्रतिशत हो गई है. देश में कोविड-19 के मामले 21 दिनों में 10 लाख से बढ़कर 20 लाख हो गए थे, जबकि 59 दिनों में संक्रमण के मामले एक लाख से बढ़कर 10 लाख के पार हुए थे. देश में कोविड-19 के मामले एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन लगे थे, जबकि इसके बाद 10-लाख पार करने में सिर्फ 59 दिन लगे.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार