सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कालीचरण राजभर सहित 33प्रत्याशी ने पर्दा भरा

आज दिनांक 16फरवरी को भाजपा के कालीचरण राजभर, संगीता बलवन्त, रामनरेश कुशवाहा, रामराज बनवासी, बसपा से परवेज खान तथा संपा से अंकित भारती सहित कुल 33 ने भरा पर्चा

दिनेश चन्द्र पाण्डेय जिला संवाददाता गाजीपुर,9415281270
  • Feb 17 2022 10:06AM
गाजीपुर। उ0प्र0 विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु सातवें चरण के मतदान के लिए 16 फरवरी 2022 (बुधवार) को राजनैतिक पार्टियो के कुल 33 प्रत्याशियों द्वारा सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर के सम्मुख अपना-अपना नामांकन पत्र भरकर दाखिल किया गया। विधान सभा 378-मुहम्मदाबाद से 02 प्रत्याशियों जिसमें आम आदमी पार्टी से मनोज यादव टीका ने 01 सेट नामांकन पत्र भरकर दाखिल किया जिनके प्रस्तावक के रूप में वाजिद खान व विवेक राय रहेे। जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी संजय सिंह कुशवाहा ने 02 सेट में नामांकन दाखिल किया जिनके प्रस्तावक सुदर्शन रहे। विधान सभा 379-जमानियां से 05 प्रत्याशियों में समाजवादी पार्टी से ओमप्रकाश सिंह ने 01 सेट में अपना नामांकन फार्म दाखिल किए, प्रस्तावक आजाद रहे पूर्व में इनके द्वारा दिनांक 14 फरवरी,22 को 03 सेट में नामांकन भरकर दाखिल किया गया था। सीपीआईएम लिबरेशन पार्टी के प्रत्याशी ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक दल सिंगार, मुन्ना एवं राज नारायण रहे। जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी सहतू कुशवाहा ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक आलोक कुमार मौर्य एवं हेमंत कुशवाहा रहे। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ फरीद खान उर्फ परवेज ने 2 सीट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक अशोक कुमार रहे। मानव संघर्ष पार्टी से प्रत्याशी रामाश्रय राजभर ने 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया उनके प्रस्तावक शंभू और जीतेंद्र हैं। विधान सभा क्षेत्र 376-जंगीपुर से कुल 04 प्रत्याशियों में जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी योगेंद्र ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया, जिनके प्रस्तावक रेखा देवी, के साथ अन्य प्रस्तावक रहे। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कालीचरण सिंह यादव ने 02 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक सत्यकेस व सत्यजीत रहे। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री रामनरेश कुशवाहा ने 02 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक अवधेश राजभर एवं प्रफुल्ल चंद्र राय रहे। विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी मनीष कुमार चौधरी ने 01 सीट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक शैलेंद्र कुमार चौधरी रहे। विधान सभा क्षेत्र 377- जहूराबाद से 05 प्रत्याशियों में निर्दल प्रत्याशी उदय नारायण सिंह यादव ने 01 सेट मे नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक सुरेश सिंह यादव एवं राम भरत सिंह यादव रहे। एमसीपीआई पार्टी के प्रत्याशी रामप्रवेश यादव ने 1 सीट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक सुनील चौहान एवं विनीत गुप्ता रहे। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ज्ञान प्रकाश सिंह ने 02 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक रविकांत राय एवं विभूति राय रहे। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सैयद शादाब फातिमा ने 03 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया उनके प्रस्तावक असलम हुसेन, सैयद शाकेबहसन एवं शैलेन्द्र रहे। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कालीचरन राजभर ने 03 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक शशि प्रकाश सिंह, मंयक राय एवं जवाहर रहे। विधान सभा क्षेत्र 374- सैदपुर से 04 प्रत्याशी मे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सीमा देवी ने 2 सीट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक राघवेंद्र कुमार एवं आलोक कुमार यादव रहे। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अंकित कुमार भारती ने 02 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक ओम प्रकाश भारती एवं राजेश यादव रहे। विधानसभा सैदपुर सुरक्षित से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राकेश ने अपना नामांकन 1 सेट में दाखिल किया, इनके प्रस्तावक 1- दिनेश 2-राजेश है। जन अधिकार पार्टी से रामलोचन 01 सेट में नामांकन दाखिल किया, जिनके प्रस्ताव अशोक कुमार है। विधान सभा क्षेत्र 373- जखनियां से 07 प्रत्याशियों जिसमें कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी राम शुक्ला राम ने ने 01 सेट मे नामंाकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक अवध नारायण रहें। स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी अच्छेलाल भारती ने 01 सेट मे नामांकन दाखिल किया जिनके प्रस्तावक विनोद एवं राजेश रहे। बी0 एम0 पी0 के प्रत्याशी रमाशंकर ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक विक्रम एवं वीरदयाल रहे। कम्युनिष्ट पार्टी के प्रत्याशी हरिलाल ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक राजनाथ एवं नन्दलाल रहे। सपा एवं सु0भा0स0पा गठबन्धन के प्रत्याशी वेदी राम ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक रितेश रहे इन्होने पूर्व में 03 सेट में नामांकन दाखिल कर चुके है। बीजेपी प्रत्याशी रामराज में अपना नामांकन पत्र 01 सेट में दाखिल किया इनके प्रस्तावक हंसराज राजभर और जितेंद्र सिंह हैं। पी0पी0आईडी पार्टी के पत्यासी लखन्दर राम ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक संजय व बाबू लाल रहे। विधानसभा क्षेत्र 375-सदर से 06 प्रत्याशी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी रूद्र तिवारी ने 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिनके प्रस्तावक अमेरिका सिंह यादव रहे। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बिहारी लाल सिंह ने 2 सीट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक अविनाश कुमार सिंह एवं सुनील सिंह रहे। सदर से निर्दल प्रत्याशी संतोष सिंह कुशवाहा ने 1 सीट में नामांकन दाखिल किया जिनके प्रस्तावक धर्मेंद्र सिंह रहे। सदर गाजीपुर से लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी कुसुम ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक अरविंद तिवारी रहे। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ0 संगीता बलवंत ने रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष 2 सीट में नामांकन पत्र दाखिल किया उनके प्रस्तावक विजय कुमार मिश्र एवं शशि प्रकाश सिंह रहे। भारतीय समता समाज पार्टी के प्रत्याशी केशा देवी ने 1 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक शंभू सिंह कुशवाहा रहे। इसी क्रम में आज विभिन्न संभावित प्रत्याशियों द्वारा कुल 26 नामांकन फार्म विभिन्न विधान सभाओ में प्राप्त किये गये, जिसमें सदर विधान सभा मंे 07 फार्म, जहूराबाद में 05 फार्म, जमानियां में 03 फार्म, जखनियां में 03 फार्म, सैदपुर में 01 फार्म एवं मोहम्मदाबाद में 05 फार्म लिये गये हैं। जनपद मे नये मतदाताओ को निर्वाचन कार्ड का वितरण डाक विभाग द्वारा निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। अगर कही किसी प्रकार की समस्या आती है तो कन्ट्रोल रूम के ट्रोल फ्री नं0 1950 पर शिकायत दर्ज करा सकते है, एवं अपने सम्बन्धित रिटर्निग अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को सूचित कर सकते है। 17-02-2022 09:40:5

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार