सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

31वर्षीय गौ पर्यावरण एवम अध्यात्म चेतना पदयात्रा पहुंची धरियावद

परम् पूज्य गुरुदेव गौ भक्त जगदीश गोपाल महाराज का धरियावद क्षेत्र में हुआ प्रवेश

📝Sunil Acharya Dhariyawad
  • Jul 3 2021 9:33AM
गौ भक्त जगदीश गोपाल जी महाराज का हुआ धरियावद क्षेत्र में आगमन एवम धरियावद क्षेत्र के गौ भक्तो ने किया हनुमान मंदिर पर उनका स्वागत किया एवम गौ माता की आरती कर धरियावद नगरी में प्रवेश किया अतः हनुमान मंदिर से होकर मुख्य बाजार से स्वामीनारायण मंदिर पर पहुंचे वहां पर उनका प्रवचन रहा गोपाल जी महाराज ने बताया कि गौ माता से हम जो इच्छा से मागते हे वो हमे देती हे गाय को आवारा नही माने एवम उनकी रक्षा करे जगदीश गोपाल जी महराज उन्होंने ने संकल्प लिया हे की वह पैदल चल रथ यात्रा 31वर्ष तक रथ को लेकर साथ चलेंगे एवम् महाराज की धरियावद से समीप क्षेत्र खुंता रात्रि विश्राम किया एवम मुंगाना क्षेत्र 3/7/2021 में साय कालीन में उनका पर्वचन रहेगा वहा से बांसवाड़ा की और उनकी यात्रा को रोक कर वहा पर गुरु पूर्णिमा का आयोजन रखा हे एवम गौ कथा का एवम विभिन्न जानकारी बताए गई अतः धरियावद क्षेत्र से स्वामीनारायण मंदिर से उनको खूता कर रथ को लेकर चलने के लिए धरियावद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवम उनके स्वागत के लिए धरियावद से साहू (तेली) समाज भी साथ रहा जिसमे अनेक श्रदालु साथ रहे दया राम तेली, मोहन तेली ,भगवान लाल साहू, सुरेंद्र साहू, मदन तेली, माणिक लाल तेली, कन्हेलाल साहू समस्त साहू समाज एवम धरियावद से VHP एव RSS के कार्य कर्ता साथ रहे केशव नारायण ,चेतन शर्मा ,हेमंत जांगिड़, शैलेश कोठारी , गर्जेंद्र सोलंकी , सचिन शाह ,यशवंत शर्मा(बंटी) नितेश टेलर प्रखंड सयोजक सुनील आचार्य, रजत पारिख ,मनीष सुथार राधव सोनी राहुल देवड़ा सुशील गर्ग ,महिपाल सेन कालू सेन मोनू भाई , नवीन भद्रवाज ,राहुल व्यास ,भावेश सोनी ,शनि चौहान, व्रदीचंद प्रजापत आदि कार्य कर्ता उपस्थित रहे दुर्गा वाहिनी से पूजा शर्मा अनु शर्मा भी साथ रहे

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार