सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

डॉ.वसंतराव देशपांडे स्मृति संगीत समारोह” का बुधवार को हुआ ऑनलाइन शुभारंभ

डॉ. वसंतराव देशपांडे जी की स्मृति में दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित “29 वे डॉ. वसंतराव देशपांडे स्मृति संगीत समारोह” का बुधवार 29 जुलाई 2020 को शाम 7.30 बजे शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के निदेशक डॉ. दीपक खिरवडकर

Snehal Joshi .
  • Jul 30 2020 12:05AM
   डॉ. वसंतराव देशपांडे जी की स्मृति में दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित “29 वे डॉ. वसंतराव देशपांडे स्मृति संगीत समारोह” का बुधवार 29 जुलाई 2020 को शाम 7.30 बजे शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के निदेशक डॉ. दीपक खिरवडकर के शुभहस्ते दीपप्रज्वलन कर सम्पन्न हुआ। निदेशक डॉ. दीपक खिरवडकर ने कार्यक्रम के संबंध मे जानकारी देते हुए, इस कोरोना काल में सभी कार्यक्रम ऑनलाइन के माध्यम से किए जाने की जानकारी दी| और इसी तर्ज पर डॉ. वसंतराव देशपांडे स्मृति संगीत समारोह का भी आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है ऐसा कहा| कार्यक्रम का प्रारंभ सूरमणी पं राजेंद्र भावे एवं सुश्री श्रुति भावे इनके व्हायोलिन वादन से हुआ| उन्होने अपने वादन में राग- मियामल्हार, विलंबित गत- ताल झूमरा, मध्यलय गत-ताल एकताल, राग- यमन, मध्य लय ताल – रूपक की प्रस्तुति दी, एवं अपने वादन का समापन मिश्र धुन से किया| इनके पश्चात शास्त्रीय गायन की दूसरी प्रस्तुति विदुषी श्रीमती शाल्मली जोशी, मुंबई द्वारा दी गई| इसमे विदुषी श्रीमती शाल्मली जोशी जी ने राग रागेश्री मे बड़ा ख्याल, बंदिश के बोल- धन धन भाग, द्रुत बंदिश बोल- बन बन बोलत कोयलिया और झनन झनन बाजे, राग मधुकौंस मे पारंपारिक द्रुत बंदिश- आ जा रे आजा पथिकवा और तराना मे दिर दिर तानोम तनन देरे ना की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियाँ दी| उन्होने अपने गायन का समापन मिश्र खमाज ठुमरी - मैं कैसे आवू बालमा से किया| उन्हे तबला श्री तेजोवृष जोशी, संवादिनी श्री प्रकाश वगळ ने साथसंगत की| इस संपुर्ण संगीत समारोह का दूरदर्शन सह्याद्री वाहिनी एवं दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के facebook page द्वारा सीधा प्रसारण किया गया, जिसका भारी संख्या में रसिक श्रोताओं ने आनंद लिया| दिनांक 30 जुलाई 2020, गुरुवार को पं. कैवल्य कुमार, हुबली, धारवाड द्वारा शास्त्रीय गायन की प्रस्तुती होगी| इसके पश्चात बैंगलोर के श्री सोमशेखर चूड़ानाथ द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुती होगी| इस संगीत समारोह का दूरदर्शन सह्याद्री वाहिनी पर आप सीधा प्रसारण देखा सकते है साथ ही दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के facebook page पर live देखा सकते है| दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर से जुड़े सभी कार्यक्रमों का आनंद उठाने के लिए और सभी अपडेट्स के लिए facebook https://www.facebook.com/SCZCC/, twitter https://twitter.com/SCZCC और Instagram https://www.instagram.com/sczcc.culture/?hl=en पेज को फॉलो करने हेतु आवाहन किया जा रहा है| 29th Dr. Vasantrao Deshpande Smruti Sangeet Samaroh

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार