सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

25 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

नोएडा में मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Anchal Yadav
  • Jul 21 2020 7:31PM
नोएडा के सेक्टर- 44 से कैब चालक का अपहरण और उसकी हत्या करने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को थाना सेक्टर- 39 पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि 26 जून 2019 को हिमांशु तोमर ने थाना सेक्टर- 39 में अपने भाई सौरभ तोमर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सेक्टर- 45 सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली निशा नामक महिला से सौरव लगातार संपर्क में था। जब पुलिस ने निशा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो उसने पुलिस को बताया कि उसका पति रिंकू वाहन चोरी के मामले में मुजफ्फरनगर जेल में बंद था। इस दौरान उसकी सौरव से दोस्ती हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिंकू मई 2019 में जेल से छूट कर आया, तथा उसे सौरव तथा उसकी पत्नी के संबंध के बारे में पता चला। सिंह ने बताया कि एक षडयंत्र के तहत आरोपियों ने सौरव को अपने पैतृक गांव मेरठ में बुलाया तथा कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने शव को एक टैम्पू में रखकर गंग नहर में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि घटना के समय से ही रिंकू फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार