सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 23 प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे जांच में सभी पर्चे पाए गए वैध, मेंहदावल में भाजपा समर्थित प्रत्याशी का निर्विरोध चुना जाना तय

संतकबीरनगर। जिले के सभी नौ ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए बृहस्पतिवार को कड़ी चौकसी के बीच कुल 23 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जांच में सभी पर्चे वैध पाए गए हैं। मेंहदावल ब्लॉक में भाजपा समर्थित प्रत्याशी पुष्पा का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि निर्धारित है। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम स्थिति पता चल पाएगी।

Santosh Chauhan Sant Kabir Nagar
  • Jul 9 2021 10:08AM
संतकबीरनगर। जिले के सभी नौ ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए बृहस्पतिवार को कड़ी चौकसी के बीच कुल 23 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जांच में सभी पर्चे वैध पाए गए हैं। मेंहदावल ब्लॉक में भाजपा समर्थित प्रत्याशी पुष्पा का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि निर्धारित है। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम स्थिति पता चल पाएगी। बृहस्पतिवार को ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए सभी नौ ब्लॉकों में सुबह 11 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें विकासखंड सांथा में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अरविंद कुमार, सपा समर्थित प्रत्याशी चौधरी नीलम व आमिना खातून ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार विकास खंड बघौली में भाजपा समर्थित प्रत्याशी सरिता और सपा समर्थित प्रत्याशी चंद्रावती देवी, विकास खंड खलीलाबाद में भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रमिला व सपा समर्थित प्रत्याशी श्याम बिहारी, विकास खंड हैंसर बाजार में भाजपा समर्थित प्रत्याशी कालिंदी, जइन्त्रा देवी व फूलमती, विकास खंड सेमरियावां में भाजपा समर्थित प्रत्याशी बीनू, सपा समर्थित प्रत्याशी मजहरुन्निशा व हाजरा खातून, विकास खंडपौली में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अरुण शरण पांडेय, राकेश सिंह, राम मिलन व शोभा, विकास खंड बेलहर कला में भाजपा समर्थित प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह व सपा समर्थित प्रत्याशी राकेश्वर, विकास खंड नाथनगर में उषा देवी, सपा समर्थित प्रत्याशी कृष्णचंद यादव व भाजपा समर्थित प्रत्याशी रामवृक्ष ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि मेंहदावल में एक मात्र नामांकन भाजपा समर्थित प्रत्याशी पुष्पा ने किया। उनका निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि नौ जुलाई को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गई है, जबकि 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक मतदान तथा उसी दिन तीन बजेसे कार्य की समाप्ति तक मतगणना संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि समस्त प्रक्रिया ब्लॉक मुख्यालय पर होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए उपजिलाधिकारियों को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सभी विकास खंडों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार