सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

घुसपैठियों पर कहर बनकर टूटे राष्ट्ररक्षक BSF के जवान.... निशार सेख, राबिया सेदी सहित 10 घुसपैठिए दबोचे

घुसपैठियों पर BSF का प्रहार जारी है दस घुसपैठियों को सीमा सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है

Prem Kashyap Mishra
  • Jan 23 2022 9:16PM

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम करते हुए अवैध तरीके से सीमा पार करते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें छह बांग्लादेशी, जबकि चार भारतीय नागरिक है। बीएसएफ की ओर से रविवार को जारी एक बयान में बताया गया कि इन सभी लोगों को उत्तर 24 परगना जिले में बल की सीमा चौकी सीमा चौकी पंचबेरिया इलाके से 107वीं वाहिनी के सतर्क जवानों ने शनिवार तड़के उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे गैरकानूनी तरीके से सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए लोगों में छह महिलाएं व चार पुरुष हैं। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि इनमें से अधिकतर लोग काम के सिलसिले में भारत आ रहे थे।

गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों में स्वप्न कुमार राय (56), निसार शेख (32), शीशुमाला राय, कुमारी माया राय (18), खदीजा बीवी (22) व खदीजा बेगम (18) हैं। यह सभी बांग्लादेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। वहीं, भारतीय नागरिकों में शेख हसन (27) व उनकी पत्नी राबिया सेदी (30) के अलावा साहेब अली शेख (40) व आसमा गाजी (30) है। इनमें शेख हसन व राबिया सेदी बंगाल के बर्धमान जिले के मंगलमपुर, चिरकोना गांव का रहने वाला है।

वहीं, साहेब अली शेख महाराष्ट्र के थाने जिले के मीरा रोड जबकि आसमा गाजी गुजरात के भरूच जिले का रहने वाला है। बीएसएफ के अनुसार, इनमें स्वप्न कुमार राय ने बताया कि वह 2011 में भारत आया था और बंगाल के सागर ग्रामीण हास्पिटल में काम कर रहा था। 2012 में वह बर्धमान में शादी भी कर चुका है। वह बीच में बांग्लादेश गया था और फिर काम के सिलसिले में वापस भारत आ रहा था। निसार शेख ने बताया कि वह बचपन से ही महाराष्ट्र में रह रहा है और वहां राजमिस्त्री का कार्य कर रहा था। वह 2018 में बांग्लादेश वापस चला गया था।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार