सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

चित्रकूट थाना राजापुर पुलिस ने मारपीट के दौरान लाइसेंसी गनो से फायरिंग करने वाले 06 अभियुक्तों को 02 डीबीबीएल गनो के साथ किया गिरफ्तार

06 अभियुक्त गिरफ्तार

ज्ञान चंन्द्र शुक्ल
  • Jul 27 2021 3:27PM
-चित्रकूट पुलिस* *थाना राजापुर पुलिस ने मारपीट के दौरान लाइसेंसी गनों से फायरिंग करने वाले 06 अभियुक्तों को 02 डीबीबीएल गनों के साथ गिरफ्तार किया* पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर अवधेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में उ0नि0 अवधेश कुमार शुक्ला तथा उनकी टीम द्वारा ग्राम तीर धुमाई गंगू में आपस में मारपीट के दौरान अपनी-अपनी लाईसेंसी डीबीबीएल गन से फायरिंग वाले 06 अभियुक्तों को 02 डीडीबीबीएल गनों के साथ गिरफ्तार किया गया। दिनाँक 25.07.2021 को थाना राजापुर अन्तर्गत ग्राम तीरधुमाई गंगू में नागेश मिश्रा पुत्र ब्रहम्दत्त मिश्रा तथा धीरेन्द्र कुमार पुत्र आनन्द नारायण के मध्य घास हटाने के लेकर विवाद हुआ था जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुयी तथा दोनों पक्षों ने जान से मारने की नियत से एक दूसरे के ऊपर फायरिंग कर दी। घटना के सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी राजापुर एवं प्रभारी निरीक्षक राजापुर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल निरीक्षण किया गया। घटना के सम्बन्ध में थाना राजापुर में नागेश मिश्रा की तहरीर पर मु0अ0सं0 148/21 धारा 307/504/506 भादवि0 बनाम धीरेन्द्र आदि 03 नफर तथा धीरेन्द्र कुमार की तहरीर पर मु0अ0सं0 149/21धारा 323/307/504/506 भादवि बनाम नागेश मिश्रा आदि 04 नफर पंजीकृत किया गया। उक्त दोनों मुकदमों की विवेचना उ0नि0 अवधेश कुमार शुक्ला को सुपुर्द की गयी, उ0नि0 अवधेश कुमार शुक्ला एवं उनकी टीम द्वारा दिनाँक 26.07.2021 को मु0अ0सं0 148/21 के नामजद अभियुक्त 1.धीरेन्द्र शुक्ला 2. शिवाकान्त शुक्ला 3. धर्मेन्द्र शुक्ला पुत्रगण आनन्द नारायण शुक्ला निवासीगण तीरधुमाई गंगू थाना राजापुर जनपद चित्रकूट तथा मु0अ0सं0 149/21 के नामजद अभियुक्त 1. नागेश मिश्रा 2. दिनेश मिश्रा पुत्रगण ब्रहम्दत्त मिश्रा 3. इन्द्रदत्त मिश्रा पुत्र शिवगणेश निवासीगण तीरधुमाई गंगू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त की गयी लाईसेंसी 02 डीबीबीएल गन बरामद की गयी। लाईसेंसी गनों के बरामदगी के सम्बन्ध में उपरोक्त दोनों मुकदमों में धारा 30 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गयी। *बरामदगीः-* लाईसेंसी 02 डीबीबीएल गन *गिरफ्तारी करने वाली टीमः-* 1. उ0नि0 अवधेश कुमार शुक्ला थाना राजापुर 2. आरक्षी शकीक 3. आरक्षी वेदप्रकाश 4. आरक्षी बब्बू राजा

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार