Ram Mandir Ayodhya: PM मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, कहा- मैं भावुक हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले एक्स ट्विटर पर एक ऑडियो संदेश दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वे आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू करने जा रहें हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले एक्स ट्विटर पर एक ऑडियो संदेश दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वे आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू करने जा रहें हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इसकी शुरुआत नासिक के पंचवटी से की जाएंगी. वहीं 11 दिन बाद यानी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा बड़े धूम धाम से होगी. चारों दिशाओं में राम नाम की धूम है. राम भजनों की अद्भुत सौंदर्य माधुरी है. हर किसी को 22 जनवरी का इंतजार है.
पीएम मोदी ने दिया संदेश
पीएम मोदी ने ऑडियो में 'सियावर रामचंद्र की जय' और 'राम-राम' के साथ की. फिर मोदी ने कहा, 'मैं भावना को शब्दों में बांध नहीं पा रहा हूं। कई पीढ़ियों का सपना साकार हो रहा है. आगे उन्होंने कहा, 'जीवन के कुछ क्षण ईश्वरीय आशीर्वाद की वजह से ही यथार्थ में बदलते हैं. आज हम सभी भारतीयों के लिए, दुनियाभर में फैले रामभक्तों के लिए ऐसा ही पवित्र अवसर है. हर तरफ प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुत वातावरण है.
केवल 11 दिन बचे है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'अब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है. ये मेरे लिए कल्पनातीत अनुभूतियों का समय है. मैं भवुक हूं. मैं पहली बार जीवन में इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं. मैं एक अलग ही भाव भक्ति का अनुभव कर रहा हूं. मेरे अतर्मन की यह भाव यात्रा, मेरे लिए अभिव्यक्ति नहीं अनुभूति का अवसर है. चाहे हुए भी मैं इसकी गहनता, तीव्रता और व्यापकता को शब्दों में बांध नहीं पा रहा हूं. पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आप भी मेरी स्थिति समझ सकते हैं. जिस सपने को अनेकों पीढ़ियों ने वर्षों तक अपने हृदय में एक संकल्प की तरह अपने हृदय में जिया, मुझे उसकी सिद्धी के समय उपस्थित होने का सौभाग्य मिला है.
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प