उत्तर प्रदेश के बरेली से एक मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से शादी करके घर वापसी की है. बताया जा रहा है कि निशा नाम कि मुस्लिम युवती ने अपनी मर्जी से इस्लाम को त्याग कर हिंदू युवक से शादी करके सनातन धर्म अपनाया है. राधिका और राजेश ने विधि-विधान से और वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुना है.
निशा ने राधिका बनकर की घर वापसी
बता दें कि बिजनौर की रहने वाली निशा की मुलाकात राजेश नाम के हिंदू युवक से हुई. राजेश का निशा के रिश्तार में आना जाना था. इसी दौरान दोनों की बातचीत शुरु हुई और धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया. पांच साल के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया.
गौमूत्र और गंगाजल पिलाकर शुद्धिकरण के बाद दोनों ने शादी की
निशा ने अपना इस्लाम त्याग कर हिंदू धर्म अपनाया है. बता दें कि पहले युवती को गौमूत्र और गंगाजल पिलाकर शुद्धिकरण कराया गया. इसके बाद निशा ने गायत्री मंत्र का भी जाप किया. हिंदू धर्म में पंडित के के शंखधार ने मंत्रोच्चार के जरिए विधि विधान से राधिका की राजेश से शादी कराई.
राजेश ने निशा के साथ लिए सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ का वचन दिया. शादी के बाद राधिका ने बताया कि उसका शुरू से ही हिंदू धर्म में आस्था रही है, लेकिन इस्लाम धर्म में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं होती. इसलिए ये धर्म अच्छा नहीं लगता.