भाजपा को कम वोटिंग प्रतिशत का नुकसान नहीं हो रहा है : अमित शाह
आम चुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत चर्चा का विषय बना हुआ है। चुनाव के पहले 3 चरणों में मतदाताओं की सुस्ती के अलग-अलग मतलब निकाले जा रहे हैं।
आम चुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत चर्चा का विषय बना हुआ है। चुनाव के पहले 3 चरणों में मतदाताओं की सुस्ती के अलग-अलग मतलब निकाले जा रहे हैं। हालांकि, चौथे चरण के मतदान में कुछ बेहतर मतदान प्रतिशत देखने को मिला है। किंतु, गृह मंत्री अमित शाह को इसे लेकर कोई संशय नहीं है कि कम वोटिंग प्रतिशत के बावजूद बीजेपी को नुकसान नहीं हो रहा है। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के पक्ष में सकारात्मक वोट पड़ रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री ने इस आकलन को खारिज कर दिया कि मतदान प्रतिशत में गिरावट बीजेपी के 400 पार के सफर में बाधा बनेगा। वह कहते हैं कि कम मतदान प्रतिशत विपक्ष के लिए चिंता का विषय है, हमारे लिए नहीं।
67 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ
आम चुनाव के चौथे चरण के तहत मतदान में पिछले चरणों की तुलना में कुछ तेजी दिखी और 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेश के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में 67 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये आंकड़ों के अनुसार, रात पौने 12 बजे तक 67.25 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि, 2019 के संसदीय चुनावों में इस चरण की तुलना में यह वोटिंग प्रतिशत फिर भी कम है। सनद रहे कि मौजूदा आम चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत, दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ और तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था।
अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह दावा कर रहे हैं कि भाजपा को कम वोटिंग प्रतिशत का नुकसान नहीं हो रहा है। इसका नुकसान विपक्ष को उठाना पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर एनडीए 400 सीटें पार करने जा रहा है। इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है। कम मतदान प्रतिशत विपक्ष के लिए चिंता का विषय है, हमारे लिए नहीं। मैं यह बात भाजपा कार्यकर्ताओं से अपनी बात-चीत के आधार पर कह रहा हूं।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प