देश में आज यानी सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान है. दरअसल, चौथे चरण में कई दिग्गजों की साख दांव पर है. इसमें बिहार के बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और मुंगेर से जेडीयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की 40 में से 5 सीटों, झारखंड की 14 में से चार सीटों, मध्य प्रदेश की 29 में से आठ सीटों, महाराष्ट्र की 48 में से 11 सीटों के लिए मतदान चल रहा है. इसके अलावा ओडिशा की 21 में से चार सीटों, तेलंगाना की 17 की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 80 में से 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की 42 में से आठ सीटों, जम्मू-कश्मीर की पांच में से एक सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
वहीं, तेलंगाना के भाग्यनगर जो बर्तमान में हैदराबाद के नाम से जाना जाता है, वहां से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार माधवी लता ने अपने चुनावी क्षेत्र के मतदान केंद्र पर वोट डाला. बता दें कि माधवी लता का मुकाबला मौजूदा सांसद और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ-साथ बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव से है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के मतदान केंद्र नरुमल गगनदास जेठवानी सिंधी धर्मशाला, फ्री गंज, बूथ नंबर 60 पर मतदान किया.सीएम ने मीडिया से बता करते हुए कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि आज हमने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मध्यप्रदेश में आज मतदान का अंतिम चरण है. मैं सभी से अपील करता हूँ कि आप सभी अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करें, मतदान अवश्य करें.