सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

केजरीवाल से मिलने गई थीं स्वाति मालीवाल, इसी दौरान हुई बदसलूकी : संजय सिंह

संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कल बहुत ही निंदनीय घटना घटित हुई है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि कल सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर गई थीं और ड्रॉइंग रूम में केजरीवाल का इंतज़ार कर रही थीं।

Ankur Pratap
  • May 14 2024 5:58PM
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कल बहुत ही निंदनीय घटना घटित हुई है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि कल सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर गई थीं और ड्रॉइंग रूम में केजरीवाल का इंतज़ार कर रही थीं। इसी बीच, विभव कुमार वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की। सनद रहे कि विभव कुमार केजरीवाल के क़रीबी माने जाते हैं।

पूरी घटना को दिल्ली के सीएम ने संज्ञान में लिया है 

संजय सिंह ने बताया कि इस पूरी घटना को दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने संज्ञान में लिया है। वो इस मामले में सख़्त कार्रवाई करेंगे। जहां तक स्वाति मालीवाल जी का सवाल है, उन्होंने देश और समाज के लिए बहुत काम किया है। वो सीनियर और पुराने नेताओं में से एक हैं। हम उनके साथ हैं।

स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस थाने पहुंची थीं 

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी मुकेश कुमार मीणा ने मीडिया से कहा कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस थाने पहुंची थीं। किंतु, वो बाद में शिकायत देने की बात कहकर वहां से चली गईं। पुलिस के अनुसार, सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर एक महिला कॉलर ने पीसीआर कॉल की थी और बताया था कि मुख्यमंत्री आवास में उन पर हमला हो रहा है। इस कॉल के कुछ देर बाद ही स्वाति मालीवाल थाने पहुंच गईं थीं।

स्वाति मालीवाल ने इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है 

पुलिस की डायरी में पीसीआर कॉल के साथ जो नंबर दर्ज है वो स्वाति मालीवाल का ही नंबर है। कॉलर के हवाले से पीसीआर कॉल एंट्री में दर्ज है, लेडी कॉलर बोल रही हैं कि मैं अभी सीएम के घर पर हूं, उन्होंने अपने पीए विभव कुमार से मुझे बुरी तरह पिटवाया है। इस घटना के बाद जहां भाजपा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को घेरा था। स्वाति मालीवाल ने भी इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार