प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने जनसभा में कई अहम बातें कही हैं.
पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को किया संबोधित
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कांग्रेस के शहजादे तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहते हैं. ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं. सपा ने यूपी को केवल बदनामी दी थी. हमारी बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था. लोग जमीन खरीदने से डरते थे, जमीन खरीदी तो कोई न कोई कब्जा कर लेता था.
वहीं पीएम मोदी ने कहा गुंडे-माफिया सपा के मेहमान होते थे, दंगाइयों को स्पेशल प्रोटोकॉल मिलता था, आतंकवादियों को जेल से छोड़ने का फरमान जारी होता था. इस चुनाव में ऐसी कोई गलती नहीं करनी है, जिससे इन लोगों का हौसला बढ़े ये रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं.
सपा-कांग्रेस को मिलने वाला वोट निरर्थक है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा सपा-कांग्रेस को मिलने वाला वोट निरर्थक है. आपका वोट बेकार हो जाए, ये यहां का कोई मतदाता नहीं चाहेगा. आपका वोट उसको पड़ना चाहिए, जिसको आप सरकार बनाने के लिए देना चाहते हैं, जिसकी सरकार बनने की गारंटी है. भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है.
आज भारत का कद बढ़ा है, सम्मान बढ़ा है. भारत अब वैश्विक मंचों पर बोलता है, तो दुनिया सुनती है. भारत फैसले लेता है, तो दुनिया साथ चलती है. पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है, लेकिन उसके हमदर्द सपा-कांग्रेस वाले अब भारत को डराने में जुटे हैं. ये लोग कहते हैं, पाकिस्तान से डरो, उसके पास एटम बम है. क्यों डरे भारत? आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है, मोदी की मजबूत सरकार है. भारत आज घर में घुसकर मारता है.