सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

CAA दर्शाता है कि भारत हर समाज के लोगों का स्वागत करता है : एस जयशंकर

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में भारत को जेनोफोबिक बताया था। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बाइडन की टिप्पणी को खारिज कर दिया।

Ankur Pratap
  • May 4 2024 3:41PM
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में भारत को जेनोफोबिक बताया था। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बाइडन की टिप्पणी को खारिज कर दिया। जयशंकर ने बताया कि भारत विभिन्न समाज के लोगों का स्वागत करता है। हमारा देश मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है। विदेश मंत्री ने इस आरोप का भी खंडन किया कि भारत की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही है। केंद्रीय मंत्री जयशंकर ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए नागरिकता संशोधन नियम (CAA) यह दर्शाता है कि भारत हर समाज के लोगों का स्वागत करता है। 

जो बाइडन ने क्या कहा था? 

दरअसल, 2 अप्रैल को जो बाइडन ने कहा था कि भारत, चीन, रूस और जापान की जेनोफोबिक प्रकृति ही उनकी आर्थिक परेशानियों के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने बताया कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था इसलिए बढ़ रही है, क्योंकि वह अपनी धरती पर अप्रवासियों का स्वागत करता है। बाइडन ने यह बयान राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के लिए वॉशिंगटन में फंड रेजिंग कार्यक्रम के दौरान दिया था। जो बाइडन ने कहा कि रूस और चीन के साथ जापान की भी अर्थव्यवस्था मजबूत हो सकती है, अगर ये भी अपनी धरती पर अप्रवासियों का स्वागत करने लगे। 

एस. जयशंकर ने क्या कहा?

जो बाइडन के इस बयान पर एस. जयशंकर ने पलटवार किया। उन्होंने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा नहीं रही है। जयशंकर ने आगे कहा कि भारत हमेशा से एक अनोखा देश रहा है। मैं वास्तव में कहना चाहता हूं कि यह एक ऐसा देश रहा है, जिसने सभी का स्वागत किया है। विभिन्न समाज के विभिन्न लोग भारत में आते हैं। एस. जयशंकर ने बताया कि नागरिकता संशोधन नियम (CAA) इसका उदाहरण है।

कोई भी नागरिकता नहीं खोने वाला है 

सीएए को लेकर जारी आलोचनाओं पर जयशंकर ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर कई लोगों का कहना है कि सीएए के कारण दस लाख मुसलमान इस देश में अपनी नागरिकता खो देंगे। उन्होंने आगे कहा कि उनसे हिसाब क्यों नहीं लिया जा रहा है? क्योंकि कोई भी नागरिकता नहीं खोने वाला है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार