सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

विधान परिषद की 2 सीटों पर वोटिंग शुरू...मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो MLC सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है

Sumant Kashyap
  • May 29 2023 11:02AM

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो MLC सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. दरअसल, मतदान आज यानी सोमवार को सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा. साथ ही आज शाम 5 बजे चुनाव का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. सुबह सबसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तिलक हॉल पहुंचकर अपने मताधिकारी का प्रयोग किया.

जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनों सीटें लक्ष्मण आचार्य के इस्तीफा देने और बनवारी लाल दोहरे के निधन से खाली हुई थीं. पहले दोनों सीटें बीजेपी के पास थीं. जिस पर एक बार फिर बीजेपी ने मानवेंद्र सिंह और पदमसेन को प्रत्याशी बनाया है. विधान परिषद के उपचुनाव में 20 साल बाद वोटिंग की स्थिति बनी है. बता दें कि इससे पहले 2002 में ऐसी स्थिति बनी थी, जब रालोद के मुन्ना सिंह चौहान के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी यशवंत मैदान में थे. मुन्ना सिंह चौहान की जीत हुई थी. वहीं, एक बार फिर से आज दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों के खिलाफ सपा ने प्रत्याशी उतार दिए हैं.

बता दें कि विधान परिषद का उपचुनाव बहुमत के आधार पर किया जाता है. जिस पार्टी में विधानसभा के सदस्यों की संख्या ज्यादा होती है, वही जीत हासिल करता है. अगर वर्तमान स्थिति की बात करें तो उत्तर प्रदेश विधानसभा के 403 में से 274 सदस्य बीजेपी के हैं. यानी कि दोनों ही सीटों पर एक बार फिर से बीजेपी जीत हासिल करेगी.

दरअसल, अब भाजपा और सपा की निगाहें सुभासपा और राजा भैया की पार्टी पर टिकी हैं, क्योंकि सुभासपा के जहां 6 विधायक हैं तो वहीं राजा भैया की पार्टी के दो विधायक हैं. सूत्र बताते हैं कि भाजपा ने राजभर से समर्थन मांगा है, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी यह है कि सुभासपा के तीन विधायक सपा की पृष्ठभूमि से आते हैं. ऐसे में सुभासपा का वोट बंट सकता है. वहीं राजा भैया ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार