उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया और विपक्ष को भी फटकार लगाई है. अध्यक्ष शादाब शम्स ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न तो संविधान खतरे में है और न ही उनसे देश के मुसलमानों को कोई खतरा है. बल्कि कुछ राजनीतिज्ञों की दुकान खतरे में है.
बता दें कि शादाब शम्स ने हरिद्वार के पिरान कलियर स्थित साबिर साहब की मशहूर दरगाह पर चादर चढ़ाई और पीएम मोदी के तीसरी बार जीतने की दुआ मांगी.
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि विपक्षी नेता झूठी अफवाह फैलाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज के समय में पूरी दुनिया युद्ध की कगार पर खड़ी है. युद्ध का खतरा मंडरा रहा है.
उन्होंने कहा कि दुनिया के तमाम देशों में अराजकता का माहौल है लोग संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में देश को पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व की जरूरत है.
शादाब शम्स ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता की कमान सौंपना जरूरी है. उनका नेतृत्व काफी मजबूत है और आज के समय में जिस तरह के हालात हैं उसे देखते हुए पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व की जरूरत है. शम्स ने ये भी कहा कि अग देश की कमान किसी कमजोर के हाथ में सौंप दी गई तो इससे देश को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
शादाब शम्स ने कहा कि उनके नेतृत्व में देश के हर वर्ग का विकास हो रहा है. पहले लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था लेकिन आज के समय में देश के सभी वर्ग को इसका लाभ मिल रहा है. उनके घर, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं. देश हर मोर्चे पर विकास के साथ आगे बढ़ रहा है.