सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

सैम पित्रोदा का बयान कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है : एस जयशंकर

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पलटवार किया है। पित्रोदा के बयान को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला।

Ankur Pratap
  • May 10 2024 4:24PM
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पलटवार किया है। पित्रोदा के बयान को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला। एस. जयशंकर ने कहा कि सैम पित्रोदा के विवादित बयान को महज जुबान फिसलना नहीं कहा जा सकता है। यही कांग्रेस की मानसिकता है। यह बयान पार्टी के लोगों की मानसिकता को दर्शाता है। 

अपने बयानों के कारण विवादों में घिरने के बाद सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल, एक पॉडकास्ट के दौरान भारतीयों की शारीरिक बनावट का वर्णन करते हुए उन्होंने चीनी, अफ्रीकी, अरब और गोरों का जिक्र किया था। उनके इस नस्लभेदी टिप्पणियों के बाद कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला गया। 

एस. जयशंकर ने क्या कहा?

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सैम पित्रोदा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वह जो कह रहे थे उनके आसपास के क्षेत्रों में इसी को लेकर चर्चा है। यह उन लोगों द्वारा शेयर किया गया होगा, जिनका वह मार्गदर्शन करते हैं। मुझे लगता है कि इसके दो हिस्से थे। पहला जिसे आपने टाइपकास्टिंग और नस्लीय रूढ़िवादिता कहा है। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए परेशान करने वाला था। दूसरा, वास्तव में यह एक भावना थी, जिसे आप जानते हैं कि टिप्पणी का क्या मतलब है। बहुत अलग-अलग लोग हैं और किसी तरह किसी ने इन्हें एकसाथ रखा है। सभी को साथ लाने में और भारत को बनाने में थोड़ा प्रयास करना पड़ा। मुझे यह और भी ज्यादा परेशान करने वाला लगता है।

पित्रोदा के बयान को बचकाना नहीं कहा जा सकता

जयशंकर ने कहा कि सैम पित्रोदा कोई युवा व्यक्ति नहीं हैं, इसलिए उनके बयान को बचकाना नहीं कहा जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए यह एक सोच है। एक ऐसी सोच, जिसने वास्तव में मान लिया है कि हम अलग-अलग टुकड़ों में हैं। शायद उनके विचार में किसी ने कुछ रख दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पित्रोदा का बयान कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार