लोकसभा चुनाव 2024 के नजर से आज का दिन बेहद खास है. पीएम मोदी आज यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे. प्रधानमंत्री के साथएनडीए गठबंधन कई नेता और गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे.इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन कर दिया है. प्रधानमंत्री जब नामांकन करने के लिए पहुंचे तो उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ कई एनडीए के दिग्गज नेता मौजूद थे.
पीएम मोदी काल भैरव के दर्शन करने के बाद नामांकन के लिए पहुंच चुके हैं. इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, रामदास अठावले, एकनाथ शिंदे और योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज मौजूद हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काल भैरव के दर्शन कर लिए हैं. इसके बाद वह नामांकन करने कलेक्टर ऑफिस के लिए निकल चुके हैं. थोड़ी ही देर में वह नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन से पहले दिग्गजों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वाराणसी पहुंच गए हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू आज सुबह ही काशी पहुंच गए थे.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब नीतीश कुमार की तबीयत खराब बताई जा रही है, जिसके कारण उन्होंने अपने पूरे दिन के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, करीब 10. 45 बजे नामांकन से पहले वह एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं, इसके बाद 11.40 बजे प्रधानमंत्री वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंग. बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पीएम मोदी झारखंड रवाना हो जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन से पहले वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे. बता दें कि आज ही पीएम मोदी को वाराणसी से नामांकन दाखिल करना है.