सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

जमानिया क्षेत्र से करंडा को जोड़ने वाला पुल ओवरलोड अवैध वाहनों का बना सुगम रास्ता

जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र ग्राम हेतिमपुर स्थित जमानियां-धरम्मरपुर गंगा पक्का पुल पर शासन-प्रशासन की निगाहों के सामने ही रात के अंधेरे में लाल बालू के ओवरलोड वाहनों सहित ट्रकों का संचालन धड़ल्ले हो रहा है। कुछ नौकरशाहों की अवैध कमाई के कारण पक्का पुल जगह-जगह से दरकने भी लगा है।

अमरेन्द्र प्रताप सिंह
  • Apr 29 2024 3:42PM
ज्ञात हो कि 72.395 करोड़ की लागत से हल्के वाहनों के आवागमन के लिए जमानियां-धरम्मरपुर पक्का पुल का निर्माण कार्य हुआ। निर्माण कार्य पूरा होते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी का ठिकाना न रहा। प्रशासन हाईट गेज बैरियर लगाकर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया था लेकिन कुछ नौकरशाहों ने अवैध कमाई के लिए लाल व सफेद बालू सहित अन्य ओवरलोड बड़े वाहनों का संचालन रात के अंधेरे में पक्के पुल से कराने के लिए हाईट गेज बैरियर को खोलकर हटा दिया। अवैध ओवरलोड़ वाहनों का आवागमन होने से एक ओर जहाँ राजस्व की क्षति हो रही है तो वही पुल भी जगह-जगह जगह लगा है। लेकिन कुछ नौकरशाह जेब गर्म करने के लिए पुल की स्थिति को भी नजर अंदाज कर रहे है। प्रशासन भले ही अवैध रेत, मिट्टी खनन और ओवरलोड वाहनों के आवगमन पर रोक लगाने के कितने भी दावे कर ले, लेकिन कुछ नौकरशाहों के मदद के कारण खनन माफियाओं सहित ओवरलोड परिचालन पर अंकुश लगा पाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है। जबकि पक्का पुल के पास पुलिस पीकेट ड्यूटी पर खड़े जवान के सामने से ओवरलोड बोगा ट्रैक्टर व ट्रक धडल्ले से पुल पार कर रहे है। हालांकि इस खबर से प्रशासनिक अधिकारी अनजान नहीं है। प्रशासन कभी कभी अभियान चलाकर एक-दो वाहन सीज कर अपना पीठ जरूर थपथपा लेता है लेकिन हाईट गेज बैरियर लगवाना भूल जाता है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुल पर जाते हुए बालू लदे ओवरलोड़ बोगा ट्रैक्टर का वीडियों भी खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद भी प्रशासन अपनी आंखें मूदे हुए है। इस सम्बन्ध में एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि गंगा पक्का पुल पर अवैध ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए पुलिस, रेवेन्यू व खनन विभाग की एक कमेठी गठित की जायेगी तथा आरटीओ विभाग को सूचित किया जायेगा। जिससे अवैध ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक पर अंकुश लग सके।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार