लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. अब इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में चुनावी रैली करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य से भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. चार जनसभा में प्रधानमंत्री आज चुनावी हुंकार भरेंगे.
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11:00बजे उत्तर प्रदेश के लालगंज में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद जौनपुर में पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर तीसरी रैली भदोही में दोपहर 2:00 बजे है. चौथी रैली प्रतापगढ़ में दोपहर 3:45 पर है.