सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए जमानत की मांग के मामले में दाखिल याचिका पर शीर्ष न्यायालय में सुनवाई हुई।

Ankur Pratap
  • Apr 29 2024 3:29PM
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए जमानत की मांग के मामले में दाखिल याचिका पर शीर्ष न्यायालय में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सोरेन की याचिका पर नोटिस जारी किया है। शीर्ष न्यायालय ने हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा। अब, इस मामले में ED को अदालत में जवाब देना है।

6 मई को होगी अगली सुनवाई 

सोरेन ने अंतरिम जमानत मांगी है। इस मामले में अब 6 मई को अगली सुनवाई होगी। अगर, हाई कोर्ट चाहे तो इस बीच हेमंत सोरेन की याचिका पर आदेश दे सकता है। जिसमें सोरेन ने गिरफ्तारी को चुनौती दी है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच कर रही है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन की तरफ से वकील कपिल सिब्बल पेश हुए।

कपिल सिब्बल ने क्या कहा?

कपिल सिब्बल ने कहा कि उच्च न्यायालय ने हेमंत सोरेन की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। लेकिन, फैसला नही सुना रहा है, जिस वजह से सोरेन चुनावी प्रचार में हिस्सा नही ले पा रहे हैं। झामुमो नेता का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट की पीठ के समक्ष मामला उठाया था। पीठ ने उन्हें मामले को जल्द से जल्द सूचीबद्ध करने का आश्वासन दिया था।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार