सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

भारत पर आरोप लगाना कनाडा की राजनीतिक मजबूरी : एस. जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बार फिर निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडा को खरी-खरी सुनाई है।

Ankur Pratap
  • May 5 2024 2:06PM
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बार फिर निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडा को खरी-खरी सुनाई है। जयशंकर ने स्पष्ट किया कि खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा में जो कुछ भी हो रहा है वह उनकी आंतरिक राजनीति की वजह से है। इस हत्याकांड का भारत से कोई लेना-देना नहीं है। एस. जयशंकर ने कहा कि भारत पर आरोप लगाना कनाडा की राजनीतिक मजबूरी है।

एस. जयशंकर ने क्या कहा?

एस. जयशंकर ने कहा कि खालिस्तान समर्थकों का एक वर्ग कनाडा के लोकतंत्र का इस्तेमाल कर वहां एक लॉबी बना रहा है। वह एक वोट बैंक बन गया है। कनाडा में सत्तारूढ़ पार्टी के पास संसद में बहुमत नहीं है और कुछ दल खालिस्तान समर्थक नेताओं पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें कई बार समझाया है कि वे ऐसे लोगों को वीजा, वैधता या राजनीतिक स्थान न दें जो भारत-कनाडा रिश्ते के लिए भी समस्या पैदा कर रहे हैं। किंतु, कनाडा ने कुछ नहीं किया। 

कनाडा पुलिस ने हत्यारों की पहचान उजागर की थी

कनाडा पुलिस ने खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के कथित तीनों हत्यारों की पहचान उजागर करते हुए उनकी तस्वीरें जारी की हैं। इनकी पहचान करण बरार, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह के रूप में हुई है। ये तीनों भारतीय नागरिक हैं और कनाडा के एडमंटन में रहते हैं। इनके खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था।

नेपाल यथास्थिति को नहीं बदल सकता है 

नेपाल में 100 रुपये के नोट पर भारतीय क्षेत्रों के साथ नया नक्शा छापने के फैसले पर जयशंकर ने कहा कि काठमांडु का यह फैसला एक तरफा है। दोनों देशों में सीमा पर वार्ता जारी है। हमने नक्शा संबंधी रिपोर्ट देखी है। नेपाल यथास्थिति को नहीं बदल सकता है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार