एएटीएस, पश्चिम जिले की टीम ने दो झपटमारों मोनू कुमार पुत्र नागिंदर सिंह निवासी प्रेम नगर, किरारी सुलेमान नगर, दिल्ली, उम्र 24 वर्ष और रामू पुत्र राम सूरत उर्फ जगलाल निवासी ग्राम भोजपुर, थाना को गिरफ्तार किया है। पीपरपुर, जिला. अमेठी, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष. टीम ने इनके पास से 01 चोरी की एम/साइकिल के साथ 02 छीने हुए और 08 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी मोनू पहले भी 15 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। आरोपी रामू भी 10 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. इनकी गिरफ्तारी से कुल 11 कांडों का उद्भेदन हुआ है।
12.05.2024 को एचसी नाहर सिंह को गुप्त सूचना मिली कि मोनू और रामू नाम के दो ऑटो लिफ्टर सह स्नैचर चोरी की मोटरसाइकिल पर बाबा रामदेव मार्ग, घोड़े वाला मंदिर के पास आएंगे। इस जानकारी के आधार पर, इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम। मनीष चौधरी, प्रभारी एएटीएस पश्चिम जिला, जिसमें एसआई हैप्पी कुमार, एचसी नाहर सिंह, एचसी कुलदीप और सीटी शामिल हैं। कालू राम, एसीपी/ऑप्स/पश्चिम श्री की देखरेख में. अरविन्द कुमार का गठन किया गया।टीम ने 12/05/24 को सुबह लगभग 07:00 बजे एक रणनीतिक जाल बिछाया। गंदा नाला की ओर से एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखे। मुखबिर ने बाइक सवार की पहचान मोनू के रूप में की, यह वही अपराधी है जिसके बारे में उसने सूचना दी थी. बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियों को पुलिस टीम ने बाबा रामदेव मार्ग, घोड़े वाला मंदिर के पास से पकड़ लिया।
बाइक सवार की पहचान मोनू कुमार पुत्र नगिंदर सिंह, निवासी प्रेम नगर, किरारी सुलेमान नगर, दिल्ली, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई और बरामद बाइक थाना कापसहेड़ा से चोरी हुई पाई गई। पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान रामू, पुत्र राम सूरत उर्फ जगलाल, निवासी ग्राम भोजपुर, थाना पीपरपुर, जिला के रूप में की गई। अमेठी, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष। इसके अलावा, आरोपी मोनू कुमार की सरसरी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चोरी/छीने हुए पांच मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपी रामू की सरसरी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चोरी के पांच मोबाइल फोन बरामद हुए। दोनों आरोपियों को कानून की उचित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
1. रामू पुत्र राम सूरत उर्फ जगलाल निवासी ग्राम भोजपुर, थाना पीपरपुर, जिला। अमेठी, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 साल, तीसरी कक्षा तक पढ़ाई की है। अपनी जरूरत पूरी करने के लिए वह चोरी और झपटमारी की वारदातें करने लगा. वह दोपहिया वाहन चोरी करता था और चोरी के दोपहिया वाहनों पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी पहले भी स्नैचिंग और चोरी के 10 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
2. मोनू कुमार पुत्र नगिंदर सिंह निवासी प्रेम नगर, किरारी सुलेमान नगर, दिल्ली, उम्र 24 वर्ष, 5वीं कक्षा तक पढ़ा है। उनके 8 भाई-बहन हैं। छोटी उम्र में ही उन्हें शराब की लत लग गई। अपनी जरूरत पूरी करने के लिए वह चोरी और झपटमारी की वारदातें करने लगा. वह दोपहिया वाहन चोरी करता था और चोरी के दोपहिया वाहनों पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी पहले भी स्नैचिंग, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और चोरी के 15 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।