7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान होना है. लेकिन उससे पहले मध्य प्रदेश में सागर से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि बीना विधायक निर्मला सप्रे ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. राहतगढ़ की सभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्री गोविंद राजपूत ने निर्मला सप्रे को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
लोकसभा चुनाव का प्रचार थमने से कुछ घंटे पहले सागर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. निर्मला सप्रे एससी वर्ग का प्रतिनिधित्व करती हैं, ऐसे में लोकसभा चुनाव के बीच उनका भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद निर्मला सप्रे ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस में रहते हुए बीना विधानसभा क्षेत्र का विकास कार्य रुक गया था. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के साथ कदम से कदम मिलाकर क्षेत्र का विकास करना चाहती हूं. निर्मला सप्रे ने कहा कि एहसास होने के बाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया.
विधायक निर्मला सप्रे सागर जिले में कांग्रेस की इकलौती विधायक थी. अब उनके भाजपा में जाने से जिले में कांग्रेस का कोई विधायक नहीं बचा है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीना सीट से कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे ने दो बार के भाजपा विधायक महेश राय को 6000 से ज्यादा मतों से पराजित किया था.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुना लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशान साधा. उन्होंने कहा कि रायबरेली से नामांकन पत्र दाखिल कर राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति के अधिकार को छीनने जैसा कार्य किया है.