सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

देश के नए नौसेना प्रमुख बनेंगे वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, 30 अप्रैल को संभालेंगे कार्यभार

भारतीय नौसेना को नया चीफ मिलने वाला है. सरकार की तरफ से अगले नेवी चीफ के नाम का ऐलान कर दिया गया है.

Deepika Gupta
  • Apr 19 2024 4:33PM

भारतीय नौसेना को नया चीफ मिलने वाला है. सरकार की तरफ से अगले नेवी चीफ के नाम का ऐलान कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी अगले नेवी चीफ होंगे. वह निवर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार का स्थान लेने वाले है. 

नौसेना प्रमुख बनेंगे वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी

बता दें कि वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी इस महीने के अंत में नए नौसेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे. दिनेश कुमार त्रिपाठी 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे. वाइस एडमिरल कुमार अभी नौसेना के उप प्रमुख हैं. 

अब रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने अभी नौसेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को 30 अप्रैल की दोपहर से नौसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया है. 

1985 में भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे डमिरल त्रिपाठी 

वाइस एडमिरल त्रिपाठी का 15 मई 1964 को जन्म हुआ था और एक जुलाई 1985 में वह भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे. संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ वाइस एडमिरल त्रिपाठी का करीब 30 वर्ष का लंबा और विशिष्ट करियर रहा है. 

जानकारी के लिए बता दें कि नौसेना के उप प्रमुख का पद संभालने से पहले वह पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैट ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रह चुके हैं. उन्होंने आईएनएस विनाश की भी कमान संभाल चुके हैं. 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार