केवल समाचार या समस्या बताना नहीं उसका स्वयं समाधान के लिए आवश्यक सब कुछ करने को सुरेश चव्हाणके जी सक्रिय पत्रकारिता कहते है. सुरेश जी स्वय यही कर रहे है यही कार्य हिन्दुस्तान के प्रत्येक 650000 गाँवो में होगा तो देश के प्रत्येक व्यक्ति को जानकारी के साथ न्याय भी मिलेगा यही देने के लिए विश्व का सबसे बड़ा महाभियान शुरू किया है.
सुदर्शन समाचार समाधान नेटवर्क

आज का मीडिया
-
आज के मीडिया के पास सबसे ज्यादा लोगो तक पहुँच एक तरफ से ही संपर्क
-
केवल 24 घंटे का समय और एक तरफ संपर्क
-
एक समय में एक ही भाषा का प्रयोग
सोशल मीडिया
-
कोई भी अपनी बात को रख सकता है
-
सामाजिक नेटवर्क बनाना आसान
-
सबसे बड़ी कमजोरी सत्यापित लोगो की कमी
-
फर्जी खबर ज्यादा होती है


डिजिटल मीडिया & वेब पोर्टल
-
सनसनीखेज खबरों के चक्कर में सत्य और वास्तव से दूर
-
पीत पत्रकारिता को बढावा
-
टोटल विज्ञापन पर ही निर्भर
-
फेक न्यूज़ की भरमार
न्यू मीडिया नेटवर्क के अत्यानुधिक तकनीक के साथ कल का मीडिया
-
सुदर्शन समाचार समाधान नेटवर्क में खबर देने वाला व्यक्ति सत्यापित
-
समाचार भेजते हुए बताना होगा क्या उसने स्वय देखा / किसी परिचित ने दिया / दोनों पक्षों की प्रतिक्रिया ली / सरकारी अधिकारी की प्रतिक्रिया ली
-
100% पार्दर्शीता के साथ , कोई भ्रम नहीं कोई छल नहीं


समस्त सरकारी योजनाओ की जानकारी सिर्फ एक क्लिक में
-
यहाँ सारी योजनाये नियमित रूप से अपडेट होती रहेंगी
-
ग्राम स्तर, तालुक़ा/ पंचायत समिति, जिला परिषद, राज्य सरकार, केंद्र सरकार सामाजिक संस्थाओ / NGO की योजनाओं की भी सूची रहेगी।
-
सरकारी योजनाओं की संख्या और उसे लागू करने वाले विभागों की संख्या अगणित होने से उन तक पहुँच की कोई एक व्यवस्था नहीं है
-
व्यक्तिगत योजना
-
पारिवारिक योजना
-
गाँव की योजना
-
समूह के लिए
-
नयी योजनाओं की माँग
पब्लिक ग्रीवांस
-
90% लोगो को नही पता होता किस समस्या की शिकायत कहा करनी होती है।
-
हमारा एप/वेबसाइट पर शिकायत करने के बाद सम्बंधित विभाग में अपने आप चली जाएगी।
-
शिकायत होने के बाद आप रेटिंग और कमेंट कर सकते है कि आपकी समस्या का समाधान हुआ या नहीं।
-
हमारे माध्यम से आप नेताओ से सीधे जुड़ सकते है उनको रेटिंग दे सकते है।
-
आपकी रेटिंग के आधार पर MP/MLA का लीडरबोर्ड बनेगा।


क्राउड फ़ंडिंग
-
किसी भी सामाजिक कार्यो के लिए लोगो से फंडिंग ले सकते है।
-
फंडिंग की पूर्ण व्यवस्था पारदर्शी होगी।
-
कोई भी गलत फंडिंग नहीं ले सकेगा क्यूकी एडमिन की बिना वेरिफिकेशन के कोई भी फंडिंग के लिए अप्लाई नहीं कर सकेगा।
-
भारत वर्ष में कोई भी किसी को ऑनलाइन फंडिंग दे सकेगा
-
आप ये भी देख पाएँगे कि उस कार्य के लिए कितना फंड आया और कितना जरुरी है।