सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

नालंदा पब्लिक विद्यालय में हुई दुर्गा वाहिनी की बैठक में मातृ शक्ति ने किया प्रतिभाग, राष्ट्रहित के कार्यों का लिया संकल्प।

नालंदा पब्लिक विद्यालय में हुई दुर्गा वाहिनी की बैठक में मातृ शक्ति ने किया प्रतिभाग, राष्ट्रहित के कार्यों का लिया संकल्प।

दीपक
  • May 16 2024 4:15PM
आज दिनांक 16 मई 2024 को खैराबाद प्रखंड के नालंदा पब्लिक उ.म विधालय में सीता नवमी का भव्य कार्यक्रम किया गया। सीता जी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विभाग संयोजिका दुर्गा वाहिनी, प्रांत संयोजक उत्तम सिंह,जिला उपाध्यक्ष शोभा रानी जी, जिला सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी चार्ली, अध्यापिका रिचा त्रिपाठी, सभी लोगों को सीता जी के त्याग के बारे में बात माताजानकी.-"निश्चिर हिन करहूँ महि". के संकल्प को पूरा करने के लिए दोनों भाइयों को स्वर्ण मृग के पीछे भेजना. स्वयं को संकट में डालना. पत्नी के बिना अयोध्या नहीं जा सकते और बिना राक्षसो के विनाश से सीता जी नहीं मिल सकती. विचार करें वैदेही को किस स्वर्ण मृग की लालसा होगी. अद्भुत सूझबूझ ओर साहस -'चाहती तो हनुमान जी को फल खाने से रोक सकती थीं पर वे रावण को बताना चाहती है उनके दूत का पराक्रम. त्रन धर ओट कहत की मै इस तिनके से भी तुम्हे नष्ट कर सकती हूँ. पर नहीं, जिसने संकल्प लिया है उसकी ताकत वन गमन के समय राह मे जो बड़ी महिला मिलती है उनके चरण स्पर्श करती है. सहानुभूति नहीं, आशीर्वाद चाहिए की माता पिता के वचनो को हम पूरा करके आपके पुनः दर्शन करेंगे.लव कुश की पावरीश गुरुदेव के सानिध्य में गर्भ धारण से पिता को सोपने तक विचलित नहीं हुई. अपने दुःख की लेश मात्र कल्पना तक नहीं होने दी.हम सब उस लोक प्रिय धुन को सुनते है -हम कथा सुनाते है राम सकल गुण धाम की स्वाभिमानी सीता जी -अयोध्या और जनकपुर में अंतर अधिक नहीं है पर वे तेजी से बदलते पारिवारिक व राजनैतिक घटनाक्रम की जानकारी मिथिला मे न देती है न देने देती है. ये संकट हमारा है, हम सामना करेंगे. आरोप प्रत्यारोप भी नहीं. दूर दृष्टि. पक्का इरादा. अयोध्या को टूटने नहीं देगें.भरत के आने तक महल की आंतरिक व्यवस्था अपनी बहनो को सोपती है.एक संदेश -भारतवर्ष भरत खंडे एक नगरी है अयोध्या धाम की. अंत में अब और परीक्षा नहीं - मै भूमिजा हूँ. अयोनिजा हूँ. मेरा कार्य पूर्ण हुआ, माँ मुझे अपनी गोद में स्थान दें. *जीवन में चुनौतीयों को स्वीकार करना, उनका समाधान करना, समाधान के लिए त्याग करना यही आदर्श सीता माता का हमारे सामने है. प्रबंधन विनीत शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह, जिला सहमंत्री आशीष कुमार मिश्रा, बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रही ।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार